देवप्रयाग: देवप्रयाग के विधायक विनोद कंडारी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात कर देवप्रयाग में सीएसडी कैंटीन खोलने की मांग उठाई। इस मुद्दे पर उन्होंने रक्षा मंत्री को ज्ञापन भी सौंपा।
विधायक कंडारी ने बताया कि गढ़वाल क्षेत्र वीर सैनिकों की भूमि है, जहां लगभग हर परिवार का कोई न कोई सदस्य देश की सीमाओं पर तैनात है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में निवास करने वाले सैनिकों, पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों को सीएसडी कैंटीन की सुविधा प्राप्त करने के लिए पौड़ी जैसे दूरस्थ जिलों का रुख करना पड़ता है, जिससे उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
उन्होंने जोर देकर कहा कि देवप्रयाग में सीएसडी कैंटीन की स्थापना से सैनिकों, पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों को बड़ा लाभ मिलेगा। विधायक कंडारी ने इसे क्षेत्रीय सैनिकों की सुविधा और सम्मान से जुड़ा मामला बताया।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने विधायक की मांग पर सहमति जताते हुए उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। विधायक कंडारी ने मुलाकात को सकारात्मक बताया और उम्मीद जताई कि देवप्रयाग में जल्द ही सीएसडी कैंटीन की स्थापना होगी।
गढ़वाल क्षेत्र के निवासियों ने भी इस मांग का समर्थन किया है और इसे सैनिकों के प्रति सम्मानजनक कदम माना है।