Top Banner
कोटद्वार की सनराइज क्रिकेट अकादमी की होनहार खिलाड़ी गौरी गुसाईं का हुआ उत्तराखण्ड अंडर 15 बालिका टीम में चयन

कोटद्वार की सनराइज क्रिकेट अकादमी की होनहार खिलाड़ी गौरी गुसाईं का हुआ उत्तराखण्ड अंडर 15 बालिका टीम में चयन


कोटद्वार की बेटी गौरी गुसाईं का चयन उत्तराखंड की अंडर 15 बालिका टीम में हुआ है। गौरी गुसाईं कोटद्वार की प्रसिद्ध सनराइज क्रिकेट अकादमी में गत दो वर्षों से क्रिकेट का प्रशिक्षण ले रही है। सनराइज क्रिकेट अकादमी के कोच मोहित बिष्ट ने बताया कि गौरी कोटद्वार की प्रथम महिला खिलाड़ी है जिसने कोटद्वार में क्रिकेट के खेल को सिखा तथा कोच के द्वारा खेल की बारीकियों को जानकर उत्तराखंड की टीम में अपनी जगह बनाने में सफल रही| गौरी गुसाईं के पिता श्री माधव सिंह गुसाईं , एक शिक्षक हैं तथा माता श्रीमती मोनिका गुसाईं गृहिणी हैं| कोटद्वार शहर तथा सनराइज क्रिकेट अकादमी के लिए यह एक गौरवपूर्ण क्षण है तथा भविष्य के लिए गौरी गुसाईं को यह शुभकामना भी है की वह भारतीय टीम में स्थान प्राप्त कर राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपने माता पिता कोच एवं कोटद्वार शहर का नाम प्रसिद्ध करे|

Please share the Post to: