दुःखद: तेज रफ्तार ट्रक ने मचाई तबाही, राज्य आंदोलनकारी त्रिवेंद्र पंवार समेत दो की मौत

दुःखद: तेज रफ्तार ट्रक ने मचाई तबाही, राज्य आंदोलनकारी त्रिवेंद्र पंवार समेत दो की मौत

ऋषिकेश में रविवार देर रात नटराज चौक के पास दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार सीमेंट से लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पांच खड़ी गाड़ियों से टकरा गया, जिससे घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। इस भीषण दुर्घटना में उत्तराखंड क्रांति दल (यूकेडी) के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष और राज्य आंदोलनकारी त्रिवेंद्र सिंह पंवार समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।

हादसे का विवरण

पुलिस के अनुसार, दुर्घटना नटराज चौक के पास एक वेडिंग प्वाइंट के सामने हुई। पंवार एक पूर्व राज्यमंत्री के बेटे की शादी में शामिल होने आए थे। हादसे के दौरान ट्रक की टक्कर से वहां खड़ी पांच गाड़ियां चकनाचूर हो गईं और आसपास के लोग भी इसकी चपेट में आ गए। दुर्घटना इतनी भयावह थी कि वाहन के टुकड़े दूर-दूर तक बिखर गए।

मौके पर हड़कंप, ट्रक चालक फरार

घटनास्थल पर लोगों में हड़कंप मच गया। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। दुर्घटना में घायल त्रिवेंद्र सिंह पंवार और लालतप्पड़ निवासी गुरजीत सिंह को एम्स ऋषिकेश ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। एक अन्य व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है।

राज्यभर में शोक

त्रिवेंद्र सिंह पंवार उत्तराखंड आंदोलन के प्रमुख चेहरों में से एक थे। उनके निधन से राज्यभर में शोक की लहर है। यूकेडी नेताओं और राज्य आंदोलनकारियों ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया और दोषी चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार ट्रक चालक की तलाश जारी है।

Please follow and like us:
Pin Share
Please share the Post to:
RSS
Follow by Email