Top Banner
ऋषिकेश में बनेगा 100 करोड़ की लागत से आधुनिक राफ्टिंग बेस स्टेशन

ऋषिकेश में बनेगा 100 करोड़ की लागत से आधुनिक राफ्टिंग बेस स्टेशन

उत्तराखंड की योग एवं पर्यटन नगरी ऋषिकेश में 100 करोड़ रुपये की लागत से एक आधुनिक राफ्टिंग बेस स्टेशन विकसित किया जाएगा। केंद्र सरकार ने पूंजीगत निवेश के लिए विशेष सहायता योजना के तहत देश के 23 राज्यों में 40 पर्यटन स्थलों के विकास के लिए 3295 करोड़ रुपये की धनराशि मंजूर की है, जिसमें ऋषिकेश भी शामिल है।

ऋषिकेश में ब्रह्मपुरी, शिवपुरी, मरीन ड्राइव और कौड़ियाला जैसे राफ्टिंग के शुरुआती और समापन स्थलों पर मौजूदा बुनियादी ढांचा अपर्याप्त है। पर्यटकों और स्थानीय लोगों को सुव्यवस्थित बुकिंग प्रणाली, शौचालय, कपड़े बदलने की व्यवस्था और सुरक्षा प्रावधानों की कमी जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा, ऋषिकेश-तपोवन-शिवपुरी गलियारे में यातायात जाम भी एक बड़ी चुनौती है।

इस परियोजना का उद्देश्य राफ्टिंग पर्यटन से जुड़ी चुनौतियों का समाधान करना, मानकीकृत बुकिंग प्रणाली लागू करना और उच्च-क्षमता वाले पर्यटकों को आकर्षित करना है। परियोजना के तहत केंद्रीकृत राफ्टिंग बेस स्टेशन, शौचालय और कपड़े बदलने की व्यवस्था, सड़क किनारे खानपान की दुकानें, वैकल्पिक मार्गों का निर्माण और आईटीसी आधारित निगरानी प्रणाली जैसी सुविधाएं विकसित की जाएंगी।

परियोजना के लिए जमीन राज्य सरकार उपलब्ध कराएगी और इसे लागू भी करेगी, जबकि केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय इसकी निगरानी करेगा। केंद्र सरकार ने योजना की 66% राशि राज्यों को जारी कर दी है। इस परियोजना को अगले दो वर्षों में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है, जिससे ऋषिकेश का राफ्टिंग पर्यटन अधिक संरचित और आकर्षक बन सके।

Please share the Post to: