Top Banner
फर्जी आयुष्मान कार्ड धारकों पर होगी कार्रवाई, धामी सरकार ने तैयार किया एक्शन प्लान

फर्जी आयुष्मान कार्ड धारकों पर होगी कार्रवाई, धामी सरकार ने तैयार किया एक्शन प्लान

उत्तराखंड सरकार ने आयुष्मान योजना में हो रही अनियमितताओं पर सख्त रुख अपनाया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने फर्जी आयुष्मान कार्ड बनवाकर सरकारी योजनाओं का लाभ लेने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

जांच में पाया गया है कि पड़ोसी राज्यों के लोगों ने भी फर्जी कार्ड बनवाकर इलाज कराया, जिससे योजना का खर्च 1100 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। सीएम ने निर्देश दिए हैं कि फर्जीवाड़े में शामिल व्यक्तियों, कर्मचारियों और एजेंसियों की पहचान कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।

इसके साथ ही, सरकार नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान शुरू करेगी और सीमावर्ती इलाकों पर निगरानी बढ़ाएगी। आयुष्मान योजना में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए तकनीकी सुधार और डेटा वेरिफिकेशन किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने राज्य के नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने का आश्वासन दिया।

Please share the Post to: