Top Banner
औली बनेगा विश्वस्तरीय स्कीइंग गंतव्य: सांसद अनिल बलूनी

औली बनेगा विश्वस्तरीय स्कीइंग गंतव्य: सांसद अनिल बलूनी

उत्तराखंड के औली हिल स्टेशन को विश्वस्तरीय स्कीइंग गंतव्य बनाने की दिशा में तेजी से कदम बढ़ाए जा रहे हैं। भाजपा सांसद अनिल बलूनी ने हाल ही में अपने निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इस प्रसिद्ध पर्यटन स्थल का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने स्कीइंग खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों और स्की व्यवसाय से जुड़े युवाओं से मुलाकात की और औली की अपार संभावनाओं पर चर्चा की।

सांसद बलूनी ने अपने दौरे के अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि औली में नाइट स्कीइंग के लिए विश्वस्तरीय बुनियादी ढांचा तैयार करने की योजना है, जो भारत और दुनिया भर के पर्यटकों को आकर्षित करेगी। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर स्कीइंग करते हुए अपनी तस्वीरें साझा कीं और लिखा, “औली को समझने और वहां की संभावनाओं को जानने का मौका मिला। स्की खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों के सुझावों ने प्रेरित किया कि इसे विश्वस्तरीय गंतव्य बनाया जा सकता है।”

बलूनी ने कहा कि हर साल हजारों भारतीय स्की प्रेमी यूरोप और अन्य देशों में जाते हैं। अगर औली में विश्वस्तरीय सुविधाएं विकसित की जाएं, तो यह भारतीय स्की प्रेमियों और पर्यटकों के लिए एक प्रमुख गंतव्य बन सकता है। उन्होंने औली के प्रसिद्ध स्की ढलानों का जिक्र करते हुए कहा कि यहां पेशेवर और शौकिया स्की खिलाड़ियों के लिए बेहतरीन अवसर हैं।

उत्तराखंड सरकार की नीतियों का जिक्र करते हुए बलूनी ने बताया कि औली में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ‘औली विकास प्राधिकरण’ का गठन किया गया है। इसके तहत नाइट स्कीइंग और अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के आयोजन की योजना है। बलूनी ने कहा, “औली को एक बड़े साहसिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करना हमारा लक्ष्य है, ताकि पर्यटक यहां के रोमांचक खेलों और प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद ले सकें।”

इस पहल से औली न केवल एक प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में उभरेगा बल्कि राज्य के युवाओं के लिए रोजगार और अवसरों के नए द्वार भी खोलेगा।

Please share the Post to: