देहरादून: उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं। 23 दिसंबर को अधिसूचना जारी होने के साथ ही पूरे प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। 27 से 30 दिसंबर तक नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया तय की गई है। हालांकि, इस दौरान 28 और 29 दिसंबर को शनिवार और रविवार पड़ने के कारण बैंकों की छुट्टी होने से प्रक्रिया बाधित होने की संभावना थी।
इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की शाखाओं को इन दिनों जरूरत के अनुसार खुला रखा जाए। आयोग ने यह सुनिश्चित करने को कहा है कि प्रत्याशियों को नामांकन दाखिल करने में किसी प्रकार की असुविधा न हो।
ऑनलाइन भुगतान की सुविधा
राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राहुल कुमार गोयल ने जानकारी दी कि प्रत्याशी नामांकन के लिए जमानत धनराशि चालान के माध्यम से जमा कर सकते हैं। इसके साथ ही निर्वाचन व्यय के लिए बैंक खाता खोलना अनिवार्य है, जिसे नामांकन दाखिल करने से कम से कम एक दिन पहले खोला जाना चाहिए।
आयोग ने बताया कि प्रत्याशी जमानत धनराशि का भुगतान ऑनलाइन भी कर सकते हैं। इसके लिए IFMS उत्तराखंड की ई-चालान वेबसाइट (https://ifms.uk.gov.in/e-chalan/eloginpx) पर लॉगिन करके UKOSH यूजर बनाकर या क्विक पे के जरिए भुगतान किया जा सकता है।
चुनाव कार्यक्रम के तहत 30 दिसंबर तक नामांकन प्रक्रिया पूरी करनी है। बैंकों की छुट्टियों के चलते नामांकन से जुड़े कार्यों में रुकावट की संभावना को दूर करने के लिए यह कदम उठाया गया है। बैंकों को कार्यशील रखने और ऑनलाइन भुगतान की सुविधा उपलब्ध होने से प्रत्याशियों को बड़ी राहत मिलेगी।