देहरादून। सरकार ने भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में करोड़ों रुपये के घोटाले के आरोप में कीर्तिनगर की खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) दमयंती रावत को निलंबित कर दिया है। गुरुवार को शिक्षा सचिव रविनाथ रमन ने इस संबंध में आदेश जारी किए।
दमयंती रावत को 13 दिसंबर को चार्जशीट दी गई थी। निलंबन के दौरान उन्हें टिहरी के मुख्य शिक्षा अधिकारी (सीईओ) कार्यालय से संबद्ध किया गया है। आरोप है कि बोर्ड में सचिव रहते हुए दमयंती रावत ने पांच अलग-अलग आर्थिक अनियमितताओं में षड्यंत्र रचने और उसमें शामिल रहने का काम किया।
भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में अनियमितताओं का यह मामला पिछले पांच सालों से चर्चा में है। पहले भी इस मामले में श्रम सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम ने दमयंती रावत की बर्खास्तगी के निर्देश दिए थे।
निलंबन आदेश पर प्रतिक्रिया देते हुए दमयंती रावत ने कहा कि उन्हें इस कार्रवाई की कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा, “फिलहाल मुझे इस आदेश के बारे में कोई सूचना नहीं मिली है।”
सरकार द्वारा की गई इस कार्रवाई ने प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मचा दिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए अब जांच को और तेज किया जा सकता है।