मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉ डी.के. शर्मा द्वारा अरण्यक जन सेवा संस्था द्वारा संचालित निराश्रित गोवंश की गौशाला ग्राम बागी तहसील देवप्रयाग का मंगलवार श्याम 5 बजे औचक निरीक्षण किया गया । मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा गौशाला में पालन पोषण किए जा रहे गोवंश की स्थिति, गोवंश की संख्या,रखरखाव, आदि के बारे में गौ सेवकों और गौशाला प्रबंधक इंद्र दत्त रतूड़ी से जानकारी ली गई।
मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा बताया गया कि गौशाला का विस्तार कारण किया जाएगा जिससे अन्य निराश्रित गोवंशों को भी गौशाला में रखा जाएगा और पशु चिकित्सालय देवप्रयाग के कर्मचारियों को हर समय दुर्घटनाग्रस्त गोवंशो के उपचार के लिए गौशाला में उपलब्ध होने के लिए अवगत कराया गया।
निरीक्षण में पशु चिकित्सा अधिकारी देवप्रयाग डॉ मनीष, फार्मासिस्ट अजीत शाह, आदि मौजूद रहे।