Top Banner
उत्तराखंड जवाहर नवोदय एलुमनाई एसोसिएशन का सम्मेलन आयोजित, वार्षिक कार्यक्रमों पर चर्चा

उत्तराखंड जवाहर नवोदय एलुमनाई एसोसिएशन का सम्मेलन आयोजित, वार्षिक कार्यक्रमों पर चर्चा

देहरादून, 25 दिसंबर 2024: उत्तराखंड के जवाहर नवोदय विद्यालयों के भूतपूर्व छात्रों का देहरादून में सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन में एसोसिएशन के पदाधिकारियों का निर्वाचन किया गया। साथ ही पूर्व में किये गए कार्यों की समीक्षा की गई और आगे साल भर किये जाने वाले कार्यों पर चर्चा की गई।

गौरतलब है कि पूरे देश में हर जिले में एक जवाहर नवोदय विद्यालय स्थापित होता है। यह विद्यालय पूर्ण रूप से आवासीय होते हैं, जिसमें छात्र पूर्ण रूप से छात्रवृति के तहत पढ़ाई करते हैं। इन विद्यालयों में पूरी सुविधाएँ केंद्र सरकार से वित्त पोषित होती हैं। इन विद्यालयों के पढाई किये छात्र आज देश में हर एक क्षेत्र में अपना योगदान दे रहे हैं।
अन्य राज्यों की तर्ज पर ही उत्तराखंड में भी भूतपूर्व छात्रों के एसोसिएशन को संस्था के रूप में रजिस्टर करने और कार्यकारिणी के पदाधिकारियों के चयन हेतु सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन में एसोसिएशन संस्था का नाम सर्व सहमति से उत्तराखंड जवाहर नवोदय एलुमनाई एसोसिएशन रखा गया।

सम्मेलन में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई, जिनमें 2025 में होने वाली गतिविधियों और संगठन के भविष्य को लेकर विचार-विमर्श किया गया। संस्था के प्रस्तावित कार्यों में मुख्यतया जवाहर नवोदय से पास होने के उपरांत उच्च शिक्षा हेतु जरूरतमंद बच्चों को आर्थिक सहायता प्रदान करना, नवोदय विद्यालयों में अध्ययनरत छात्रों को करियर गाइडेंस देना, नवोदय से पढ़े बच्चों को एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा संचालित व्यवसायों आदि में रोजगार प्रदान करना, पर्यावरण संरक्षण हेतु प्रभावी गतिविधियां आयोजित करना, रक्तदान शिविरों का आयोजन करना आदि शामिल हैं।

एसोसिएशन के निर्वाचित सदस्य:
अध्यक्ष: सत्यदीप शाह
उपाध्यक्ष: रमेश सिंह रावत, हरीश चौहान,
सचिव: अंचला असवाल, विकास रिन्वी,
कोषाध्यक्ष: अरुण सैनी
मीडिया प्रभारी: विक्रम ठाकुर
सोशल मीडिया प्रभारी: रश्मि रावत, आकाश जोशी

Please share the Post to: