नववर्ष पर 24 घंटे खुले रहेंगे होटल, ढाबे और रेस्टोरेंट, सरकार ने लिया बड़ा फैसला

नववर्ष पर 24 घंटे खुले रहेंगे होटल, ढाबे और रेस्टोरेंट, सरकार ने लिया बड़ा फैसला

देहरादून: उत्तराखंड सरकार ने नववर्ष के आयोजन को देखते हुए बड़ा कदम उठाया है। अब राज्य के होटल, ढाबे, रेस्टोरेंट और अन्य खानपान सुविधाएं 24 घंटे खुली रह सकेंगी। यह निर्णय पर्यटकों की बढ़ती संख्या और उनकी मांग को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश में पहले से ही यह व्यवस्था लागू है, जिसे उत्तराखंड में भी अपनाया गया है।

श्रम विभाग के निर्देश
श्रम विभाग ने आदेश जारी करते हुए यह सुनिश्चित करने को कहा है कि होटल और रेस्टोरेंट में काम करने वाले कर्मियों के हितों का ध्यान रखा जाए। काम की समयसीमा और पाली के अनुरूप कर्मियों से ड्यूटी कराई जाए, ताकि उनका शोषण न हो।

होम डिलीवरी सुविधा पर भी दी राहत
विगत दिनों प्रशासन की सख्ती के चलते खाने की होम डिलीवरी और पार्सल सुविधा पर रोक लगी हुई थी। नए आदेशों के तहत इन सेवाओं को भी बहाल करने की अनुमति दी गई है, जिससे पर्यटकों और स्थानीय निवासियों को राहत मिलेगी।

पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
उत्तराखंड सरकार के इस फैसले से न केवल नववर्ष के जश्न में कोई बाधा आएगी, बल्कि इससे राज्य में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। देहरादून, मसूरी, नैनीताल और अन्य पर्यटन स्थलों पर बड़ी संख्या में पर्यटकों के आने की संभावना है।

सरकार के इस कदम का होटल और रेस्टोरेंट मालिकों ने स्वागत किया है और इसे राज्य के पर्यटन उद्योग के लिए सकारात्मक पहल बताया है।

Please follow and like us:
Pin Share
RSS
Follow by Email