नैनीताल जिले के कोटाबाग स्थित राजकीय जूनियर हाई स्कूल विजयपुर में विज्ञान शिक्षिका के रूप में कार्यरत डॉ. श्वेता मजगॉई को राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित ‘टीचर्स आइकन अवार्ड 2025’ से सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान उन्हें विज्ञान शिक्षण के क्षेत्र में उनके नवाचारी और उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रदान किया जा रहा है।
यह पुरस्कार आगामी 12 जनवरी 2025 को हरिद्वार यूनिवर्सिटी में आयोजित होने वाले चतुर्थ अखिल भारतीय शैक्षिक विमर्श एवं शिक्षक सम्मान समारोह में दिया जाएगा। इस कार्यक्रम का आयोजन डॉ. यादवेंद्र नाथ मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा संचालित राष्ट्रव्यापी शैक्षिक प्रकल्प ‘उद्घोष शिक्षा का नया सवेरा’ के तहत किया जाता है।
डॉ. श्वेता मजगॉई को इससे पूर्व राज्यपाल स्वर्ण पदक और उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा प्रसार सम्मान 2024 से भी सम्मानित किया जा चुका है। उनकी मेहनत और समर्पण से उनके छात्र-छात्राएं विज्ञान के क्षेत्र में राज्य स्तर पर जनपद नैनीताल का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।
डॉ. मजगॉई की इस उपलब्धि से कोटाबाग क्षेत्र में खुशी की लहर है। उनकी यह सफलता क्षेत्र के शिक्षकों और विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा स्रोत बनेगी।