Top Banner
धारचूला-तवाघाट हाईवे पर पहाड़ी दरकी, मार्ग अवरुद्ध; दर्जनों लोग वाहन समेत फंसे

धारचूला-तवाघाट हाईवे पर पहाड़ी दरकी, मार्ग अवरुद्ध; दर्जनों लोग वाहन समेत फंसे

उत्तराखंड में पिथौरागढ़ जिले के धारचूला-तवाघाट नेशनल हाईवे के समीप भारी भूस्खलन हुआ है। वहीं, धारचूला-तवाघाट एनएच के चेतुलधार के पास पहाड़ी दरकने से हाईवे बंद हो गया है। इसके चलते बीच मार्ग में दर्जनों लोग वाहन समेत फंस गए है। गनीमत रही कि जिस समय पहाड़ी दरकी इस दौरान कोई भी वाहन यहां से नहीं गुजर रहा था, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।

जिलाधिकारी विनोद गिरि गोस्वामी ने जानकारी दी है कि पिथौरागढ़ जिले के धारचूला-तवाघाट के पास भयानक भूस्खलन हुआ है। भूस्खलन के बाद से ही  हाईवे मार्ग बंद हो गया है। वहीं, इस घटना में किसी भी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। बताया गया कि धारचूला एसडीएम और बीडीओ के अधिकारी मौके पर पहुंच गए है। इसके अतिरिक्त बीआरओ सड़क खोलने के कार्य में जुटा हुआ है। लेकिन अभी तक मार्ग नहीं खुला है। ऐसे में स्थानीय प्रशासन ने लोगों से वैकल्पिक मार्ग से आने-जाने की अपील की है।

Please share the Post to: