नीति आयोग की  रैंकिंग में उत्तरकाशी के मोरी ब्लॉक को राज्य में दूसरा और देशभर में 44वाँ स्थान

नीति आयोग की  रैंकिंग में उत्तरकाशी के मोरी ब्लॉक को राज्य में दूसरा और देशभर में 44वाँ स्थान

आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम (एबीपी) के क्रियान्वयन में उत्तरकाशी जिले के मोरी ब्लॉक को राज्य में दूसरी तथा देशभर के 500 ब्लॉकों में 44वीं रैंक मिली है। समग्र विकास की नीति आयोग की कसौटी पर बेहतर प्रदर्शन करने पर मोरी ब्लॉक और उत्तरकाशी जिले को यह महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल हुई है।

जिले के मोरी विकास खंड को देशभर के 500 ब्लाकों के साथ आकांक्षी विकास खंड कार्यक्रम के लिए चुना गया है। केन्द्र सरकार के द्वारा राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन के सहयोग से संचालित इस योजना के तहत स्वास्थ्य एवं पोषण, शिक्षा, कृषि एवं संबद्ध सेवाएँ, बुनियादी ढांचे व सामाजिक विकास के तय संकेतकों की कसौटी पर आकांक्षी विकास खंड को पूरी तरह से संतृप्त करने की मुहिम चलाई जा रही है।

मुख्य विकास अधिकारी एसएल सेमवाल ने बताया कि गत दिवस नीति आयोग ने देश के सभी आकांक्षी ब्लॉकों की डेल्टा रैंकिंग जारी की है। इस रैंकिंग में उत्तरकाशी के मोरी ब्लॉक का देशभर में 44 वां स्थान और राज्य में दूसरा स्थान मिला है। जबकि इससे पहले मोरी की देशभर में रैंकिंग 239 थी।  उन्होंने बताया कि इस सफलता के पीछे स्थानीय स्तर पर प्रभावी समन्वय, नवीनतम तकनीकों का उपयोग और डेटा-संचालित निर्णय लेने की सर्वोत्तम पद्धतियों का योगदान भी है।

उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के क्रियान्वयन में जुटी जिले व ब्लॉक की पूरी टीम व सम्बंधित विभागों के प्रतिबद्ध प्रायासों और बेहतर समन्वय के साथ ही स्थानीय लोगों के सक्रिय व सकारात्मक सहयोग से मोरी ब्लॉक् ने इस बार उल्लेखनीय प्रदर्शन करते  हुए न केवल राज्य बल्कि पूरे देश में अच्छी रैंकिंग प्राप्त की है। रैंकिंग में और सुधार करने के लिए प्रयास निरंतर जारी रखे जाएंगे।

Please follow and like us:
Pin Share
RSS
Follow by Email