Top Banner
38वें राष्ट्रीय खेलों की मशाल रैली का आयोजन आज से शुरू

38वें राष्ट्रीय खेलों की मशाल रैली का आयोजन आज से शुरू

38वें राष्ट्रीय खेलों की मशाल रैली का आयोजन आज से शुरू हो रहा है। यह रैली हल्द्वानी से शुरू होकर पैंतीस दिनों में 3 हजार 823 किलोमीटर का सफर तय करेगी और राज्य के सभी तेरह जिलों के निन्यानवे स्थानों पर जाएगी। इस रैली का उद्देश्य राष्ट्रीय खेलों के प्रति जागरूकता फैलाना है। अल्मोड़ा और पौड़ी जिले में सबसे ज्यादा चौदह-चौदह मशाल केंद्र होंगे। मशाल रैली के समाप्त होते ही, 28 जनवरी को राष्ट्रीय खेलों का विधिवत उद्घाटन होगा।

मशाल रैली का विस्तृत रूट:

26-27 दिसंबर: नैनीताल (हल्द्वानी, भीमताल, धारी, ओखलकांडा, बेतालघाट, भवाली, नैनीताल, कालाढूंगी, रामनगर)
28-29 दिसंबर: ऊधमसिंहनगर (काशीपुर, जसपुर, बाजपुर, गदरपुर, रूद्रपुर, सितारगंज, खटीमा)
30-31 दिसंबर: चंपावत (बनबसा, टनकपुर, चंपावत, लोहाघाट, पाटी, बाराकोट)
01-02 जनवरी: पिथौरागढ़ (पिथौरागढ़, मूनाकोेट, कनालीछीना, धारचूला, जौैलजीबी, मदकोट, मुनस्यारी, थल, डीडीहाट, बेरीनाग, गंगोलीहाट)
03-05 जनवरी: अल्मोड़ा (दन्या, लमगड़ा, अल्मोड़ा, ताकुला, हवालबाग, तारीखेत, तिपोला, भिकियासैंण, सल्ट, स्याल्दे, चैखुटिया, द्वाराहाट, सोमेश्वर, कौसानी)
06-08 जनवरी: बागेश्वर (गरुड़, बागेश्वर, कपकोट, ग्वालदम)
09-11 जनवरी: चमोली (देवाल, थराली, नारायणबगड़, गैरसैंण, कर्णप्रयाग, नंदप्रयाग, चमोली, ज्योर्तिमठ, गोपेश्वर, पोखरी)
12-14 जनवरी: रुद्रप्रयाग (पोखरी, ऊखीमठ, अगस्त्यमुनि, जखोली)
15-16 जनवरी: टिहरी (घनसाली, नई टिहरी, कीर्तिनगर, देवप्रयाग, नरेंद्रनगर, चंबा)
17-19 जनवरी: उत्तरकाशी (चिन्यालीसौड़, डुंडा, उत्तरकाशी, भटवाड़ी, बड़कोट, पुरोला, मोरी, नौगांव)
20-21 जनवरी: हरिद्वार (हरिद्वार, भगवानपुर, रुड़की, खानपुर, लक्सर, हरिद्वार)
22-24 जनवरी: पौड़ी (पौड़ी, कोटद्वार, लैंसडौन, रिखणीखाल, बीरोंखाल, धुमाकोट, थलीसैंण, पाबौ, पौड़ी, कल्जीखाल, सतपुली, गुमखाल, यमकेेश्वर, लक्ष्मणझूला, ऋषिकेश)
25-27 जनवरी: देहरादून

Please share the Post to: