Top Banner
उत्तराखंड: चलती ट्रेन में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, GRP-RPF ने की मदद

उत्तराखंड: चलती ट्रेन में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, GRP-RPF ने की मदद

हरिद्वार: चलती ट्रेन में एक गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा हुई। इस दौरान महिला ने ट्रेन में ही एक बच्चे को जन्म दिया। मामले की जानकारी मिलने के बाद GRP-RPF की टीम मौके पर पहुंची। जिसके बाद जच्चा-बच्चा को हरिद्वार स्टेशन पर उतारा गया और फिर एंबुलेंस से महिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

आपको बता दें कि बाराबंकी, यूपी का एक व्यक्ति अपने दो बच्चों और गर्भवती पत्नी को इलाज के लिए देहरादून-सहारनपुर ट्रेन में लेकर हरिद्वार जा रहा था। इस दौरान ट्रेन में महिला को प्रसव पीड़ा होने लगी।
जिसकी सूचना स्टेशन मास्टर को दी गई। फिर जीआरपी और आरआरपीएफ की टीम महिला पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंची। जहां महिला कर्मियों ने देखा कि एक महिला सीट पर लेटी हुई थी और दर्द से तड़प रही थी। जब महिला का चेकअप किया गया तो पता चला कि उसने एक बच्चे को जन्म दिया है। उसके बाद मां और उसके बच्चे को ट्रेन से उतारकर एंबुलेंस की मदद से महिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।

Please share the Post to: