Top Banner
उत्तरकाशी: बड़कोट में भीषण आग, 5 भवन और 5 दुकानें जलकर खाक

उत्तरकाशी: बड़कोट में भीषण आग, 5 भवन और 5 दुकानें जलकर खाक

उत्तरकाशी जिले के बड़कोट नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 03 में शनिवार सुबह एक भीषण अग्निकांड हुआ, जिसमें लक्ष्मी नारायण मंदिर के पास 5 भवन और 5 दुकानें जलकर खाक हो गईं। घटना तड़के करीब 2 से 3 बजे के बीच हुई। आग सबसे पहले एक आवासीय भवन में लगी, जहां पांच लोग सो रहे थे। गनीमत रही कि सभी लोग समय रहते बाहर निकलने में कामयाब रहे, जिससे उनकी जान बच गई।

आग इतनी भीषण थी कि उसने तेजी से आसपास के अन्य भवनों और दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। आग में जलकर भवनों और दुकानों के अंदर रखा सारा सामान नष्ट हो गया। इस दौरान करीब 5 गैस सिलेंडर भी विस्फोट कर गए, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। धमाकों के कारण करीब एक दर्जन अन्य भवनों को भी नुकसान पहुंचा।

अग्निशमन की देरी से आक्रोश
आग की सूचना मिलने के करीब एक घंटे बाद अग्निशमन दस्ता मौके पर पहुंचा। तब तक आग काफी बेकाबू हो चुकी थी। स्थानीय लोगों ने पानी की बाल्टियों और अग्निशमन दस्ते की मदद से करीब साढ़े तीन घंटे बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, अग्निशमन और अन्य जिम्मेदार विभागों की देरी ने पीड़ित परिवारों और स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश पैदा कर दिया।

आग का कारण अज्ञात
इस भयावह घटना में लाखों का नुकसान हुआ है। हालांकि, आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है। पुलिस और प्रशासन मामले की जांच में जुटे हैं। इस घटना ने एक बार फिर क्षेत्र में आपदा प्रबंधन की खामियों को उजागर कर दिया है।

Please share the Post to: