चमोली जिले के वाइब्रेंट विलेज के 10 महिलाएं दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होंगी। ये महिलाएं सीमांत क्षेत्रों में स्वरोजगार से जुड़ी हुई हैं और 23 जनवरी को आईटीबीपी के जवानों के साथ दिल्ली के लिए रवाना होंगी।
माणा गांव की दमयंती देवी, गमशाली की ललिता देवी, कैलाशपुर की मंजू, बांपा गांव की मंजू देवी, हनुमानचट्टी की नंदी देवी और विनीता देवी, फरकिया की कमला देवी, झेलम की मनीषा देवी, पार्वती देवी और नीती गमशाली की रुकमणि देवी शामिल हैं।
यह यात्रा भारत सरकार के प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) से प्राप्त निमंत्रण पर आधारित है, जो वाइब्रेंट विलेज के लोगों को राष्ट्र के प्रमुख अवसरों पर सम्मानित करने का एक प्रयास है। इस यात्रा का उद्देश्य सीमांत क्षेत्र के लोगों के समग्र विकास और उनकी मेहनत को पहचान दिलाना है।