उत्तराखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में आंगनबाड़ी और सहायिका पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया गया है। पहले आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2025 निर्धारित थी, लेकिन अब इसे 8 फरवरी 2025 की शाम 5 बजे तक बढ़ा दिया गया है। यह निर्णय महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य के निर्देश पर लिया गया है।
क्यों बढ़ाई गई आवेदन की अंतिम तिथि?
कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने बताया कि प्रदेश के सभी जिलों में मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों का उच्चीकरण किया गया था, जिससे नए पद सृजित हुए। इसके बाद, कैबिनेट में भर्ती नियमावली में संशोधन किया गया और भर्ती प्रक्रिया के लिए 2 जनवरी से 31 जनवरी 2025 तक आवेदन मांगे गए थे।
हालांकि, नगर निकाय चुनावों के दौरान सरकारी मशीनरी व्यस्त रहने के कारण कई महिलाओं के प्रमाण पत्र और अन्य दस्तावेज तैयार नहीं हो पाए। प्रदेशभर से आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाने की मांग उठी, जिसे ध्यान में रखते हुए समय सीमा को 8 फरवरी 2025 तक बढ़ा दिया गया।
7038 पदों पर होगी भर्ती, 50,000 से अधिक आवेदन पहुंचे
इस भर्ती के तहत प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 7038 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। अब तक 50,000 से अधिक आवेदन प्राप्त हो चुके हैं, और अंतिम तिथि बढ़ने से इसमें और इजाफा होने की उम्मीद है।
कैसे करें आवेदन?
जो महिलाएं इन पदों के लिए आवेदन करना चाहती हैं, वे महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं:
www.wecd.uk.gov.in
www.wecduk.in
इच्छुक उम्मीदवार जल्द आवेदन करें और इस अवसर का लाभ उठाएं!