उत्तराखंड लोक सेवा आयोग से जुड़ी बड़ी खबर, 227 पदों पर भर्ती की तैयारी

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग से जुड़ी बड़ी खबर, 227 पदों पर भर्ती की तैयारी

अन्वेषक कम संगणक एवं सहायक सांख्यिकीय अधिकारी परीक्षा-2023

एतद्वारा सूचित किया जाता है कि अन्वेषक कम संगणक / सहायक सांख्यिकीय अधिकारी परीक्षा-2023 के अन्तर्गत विभिन्न विभागों में समूह ‘ग’ के अन्तर्गत अन्वेषक कम संगणक एवं सहायक सांख्यिकी अधिकारी के रिक्त 227 पदों पर सीधी भर्ती द्वारा चयन हेतु विज्ञापन संख्या-A-1/E-1/DR(ICC/ASO)/2023-24 दिनांक 07 फरवरी, 2024 प्रकाशित किया गया था। उक्त पदों पर चयन के संबंध में विज्ञापन के बिन्दु संख्या-14 के उपबिन्दु 33 में ‘अभ्यर्थियों को कम्प्यूटर संचालन के आधारभूत ज्ञान की परीक्षा एवं जिन विभागों / पदों हेतु संगत सेवानियमावली में टंकण परीक्षा का प्रावधान है में अर्ह एवं लिखित (मुख्य) परीक्षा (वस्तुनिष्ठ प्रकार) में प्राप्त अंकों की मेरिट के आधार पर किये जाने का उल्लेख है।

Please follow and like us:
Pin Share
RSS
Follow by Email