Top Banner
38वें राष्ट्रीय खेलों से पहले उत्तराखंड को बड़ा झटका, रेस वॉक इवेंट रद्द

38वें राष्ट्रीय खेलों से पहले उत्तराखंड को बड़ा झटका, रेस वॉक इवेंट रद्द

उत्तराखंड के खेल प्रेमियों के लिए 38वें राष्ट्रीय खेलों से पहले निराशाजनक खबर आई है। रेस वॉक इवेंट, जिसमें उत्तराखंड का प्रदर्शन अब तक सबसे उत्कृष्ट रहा है, को नेशनल एथलेटिक फेडरेशन ने रद्द कर दिया है। यह वही इवेंट है जिसमें उत्तराखंड के गोल्ड मेडलिस्ट सूरज पंवार और मानसी नेगी जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी हिस्सा लेते रहे हैं।

रेस वॉक इवेंट में उत्तराखंड का प्रदर्शन हमेशा शानदार रहा है। गोवा में हुए पिछले नेशनल गेम्स में सूरज पंवार ने इसी इवेंट में गोल्ड मेडल जीता था। इससे पहले गुजरात में हुए नेशनल गेम्स में भी सूरज पंवार, मानसी नेगी और रेशमा ने मेडल हासिल किए थे।

अगस्त में हुए पेरिस ओलंपिक में भी उत्तराखंड के सूरज पंवार और परमजीत इसी इवेंट में प्रतिभाग कर चुके हैं। इसके अलावा अंकित ध्यानी ने 5000 मीटर दौड़ में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व किया था।

रेस वॉक इवेंट रद्द होने पर उत्तराखंड एथलेटिक एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप शर्मा ने इसे राज्य के लिए बड़ा नुकसान बताया। उन्होंने कहा, “रेस वॉक उत्तराखंड का सबसे मजबूत इवेंट है, जिसमें हमें मेडल की सबसे ज्यादा उम्मीद थी। फेडरेशन के इस फैसले से खिलाड़ियों को भी नुकसान होगा।”

फेडरेशन द्वारा जारी सर्कुलेशन के अनुसार, रेस वॉक इवेंट रद्द करने का कारण टॉप एथलीट्स का इसमें रुचि कम होना बताया गया है। हालांकि, उत्तराखंड एथलेटिक एसोसिएशन ने इस निर्णय के खिलाफ लगातार फेडरेशन से बातचीत की है।

गोल्ड मेडलिस्ट सूरज पंवार, जो बेंगलुरु में अभ्यास कर रहे थे, और अन्य खिलाड़ी जैसे मानसी नेगी और परमजीत, 38वें राष्ट्रीय खेलों को लेकर बेहद उत्साहित थे। लेकिन रेस वॉक इवेंट रद्द होने से उनकी उम्मीदों को झटका लगा है।

गौरतलब है कि 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन 28 जनवरी से उत्तराखंड में होने जा रहा है। राज्य होस्ट स्टेट होने के बावजूद, वह अपने सबसे मजबूत खेल में हिस्सा नहीं ले पाएगा, जो राज्य के खेल प्रेमियों और खिलाड़ियों के लिए एक बड़ा झटका है।

Please share the Post to: