पिथौरागढ़: पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एसओजी और कोतवाली पिथौरागढ़ की संयुक्त टीम ने शातिर नशा तस्कर दंपति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दंपति के पास से भारी मात्रा में स्मैक और नकदी बरामद की गई है। बरामद स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 5 लाख 26 हजार 800 रुपये आंकी गई है।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक रेखा यादव ने बताया कि नशे पर अंकुश लगाने के लिए पिथौरागढ़ में लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान, सीओ गोविंद बल्लभ जोशी के नेतृत्व में एसओजी और कोतवाली पुलिस की टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की। चेकिंग के दौरान पुलिस को देखकर एक व्यक्ति भागने लगा। पुलिस ने संदेह के आधार पर उसका पीछा कर उसे दबोच लिया।
स्मैक और नकदी बरामद
गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान सूरज भंडारी, निवासी कनालीछीना, पिथौरागढ़ के रूप में हुई। तलाशी के दौरान उसके पास से 13.17 ग्राम स्मैक बरामद हुई। उसके साथ मौजूद महिला ने अपना नाम मीनाक्षी बताया। महिला के पास से 90,150 रुपये नकद बरामद किए गए। पूछताछ में महिला ने स्वीकार किया कि यह रकम स्मैक बेचने से प्राप्त हुई है।
आरोपियों का आपराधिक इतिहास
एसपी रेखा यादव ने बताया कि गिरफ्तार दंपति पहले भी नशा तस्करी के मामलों में जेल जा चुका है। सूरज भंडारी के खिलाफ एनडीपीएस और आबकारी अधिनियम के तहत चार मामले दर्ज हैं। दोनों के खिलाफ कोतवाली पिथौरागढ़ में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
ड्रग्स फ्री उत्तराखंड अभियान
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि ड्रग्स फ्री उत्तराखंड अभियान के तहत पिथौरागढ़ पुलिस लगातार सक्रिय है। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी स्मैक कहां से लाते थे और इसे आगे कहां सप्लाई करते थे।
इस कार्रवाई से नशा तस्करी के खिलाफ अभियान को एक और बड़ी सफलता मिली है। पुलिस की इस सफलता को क्षेत्र में सराहा जा रहा है।