नई दिल्ली: ओलंपिक में भारत का मान बढ़ाने वाले गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने शादी के बंधन में बंधने की घोषणा कर दी है। नीरज ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए फैंस को यह खुशखबरी दी। उन्होंने लिखा, “जीवन के नए अध्याय की शुरुआत अपने परिवार के साथ की। हर उस आशीर्वाद के लिए आभारी हूं, जो हमें इस पल के लिए एकसाथ लाया है।”
नीरज ने तस्वीरों के साथ अपने और अपनी पत्नी हिमानी का नाम लिखते हुए बीच में दिल की इमोजी भी लगाई। तस्वीरों में नीरज और हिमानी बेहद खूबसूरत नजर आ रहे हैं।
फैंस की शुभकामनाओं की बौछार
नीरज चोपड़ा की शादी की खबर सुनते ही फैंस खुशी से झूम उठे। लोग उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर बधाइयां दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “बधाई हो भईया,” तो दूसरे ने लिखा, “बहुत-बहुत शुभकामनाएं भाई नीरज।”
नीरज का शानदार करियर
नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया था। इसके बाद 2024 पेरिस ओलंपिक में सिल्वर मेडल हासिल कर देश का नाम रोशन किया। 2023 में वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में उन्होंने एक और गोल्ड जीतकर अपने करियर को नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया।
फैंस के लिए खुशी का पल
नीरज की शादी की खबर से उनके चाहने वालों के बीच खुशी की लहर दौड़ गई है। उनकी पोस्ट पर लाखों की संख्या में लाइक्स और कमेंट्स आ रहे हैं। शादी के इस खास मौके पर नीरज को देशभर से बधाइयां मिल रही हैं।