सर्वोदय के प्रेरणा स्रोत और जमुनालाल बजाज पुरस्कार से सम्मानित स्व. मान सिंह रावत जी की 97वीं जयंती का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस अवसर पर लक्ष्मी आश्रम कौसानी से आईं गांधी विचारक और बालिका शिक्षा में अमूल्य योगदान देने वाली सुश्री नीमा वैष्णव जी को “मान सिंह रावत सम्मान 2025” से सम्मानित किया गया।
नीमा वैष्णव को मान सिंह रावत सम्मान 2025
सम्मान के रूप में शशि प्रभा मान सिंह सेवा ट्रस्ट द्वारा सुश्री नीमा वैष्णव जी को ₹5100 की नगद धनराशि और चरखा प्रदान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पद्मश्री सम्मानित मैती आंदोलन के सूत्रधार श्री कल्याण सिंह रावत जी रहे, जिन्होंने पर्यावरण संरक्षण की अपील करते हुए सभी से पौधरोपण का संकल्प लेने का आग्रह किया।
वरिष्ठ अतिथियों ने साझा किए संस्मरण
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि श्री योगेश धस्माना जी ने मान सिंह रावत जी को “उत्तराखंड के गांधी” की संज्ञा दी और उनके साथ बिताए संस्मरण साझा किए। प्रो. डी.एस. नेगी ने सभी से उनके विचारों को अपनाने का आह्वान किया, जबकि प्रो. विजय कुमार अग्रवाल ने सादगी और सेवा को जीवन का आधार बताया।
छात्रों ने दी शानदार प्रस्तुतियां
राजकीय महाविद्यालय कण्व घाटी कोटद्वार के छात्रों—दीपक, अलंकृत, अमन, अपर्णा, लक्ष्मी, महक, पलक, दिव्यांशी और गरिमा ने मान सिंह रावत जी के जीवन पर आधारित नाटक प्रस्तुत किया और गढ़वाली नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी।
संगीत और कविता के माध्यम से दी श्रद्धांजलि
प्रमुख समाजसेवी प्रकाश चंद कोठरी जी ने गढ़वाली गीत गाकर अपने पूज्य गुरु मान सिंह रावत जी को श्रद्धांजलि अर्पित की। दिव्यांशी ने स्वरचित कविता के माध्यम से अपने दादा जी को याद किया, जबकि कंचन और दीपक ने रामधुन का सुंदर वाचन किया।
बोक्सा जनजाति विद्यालय के छात्रों का सम्मान
राजेश्वरी बोक्सा जनजाति विद्यालय के छात्रों और उनके माता-पिता को भी इस अवसर पर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का सफल संचालन
कार्यक्रम का संचालन श्री मयंक कोठरी ने कुशलतापूर्वक किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन से.नी.ले. कर्नल श्रीगीता बिमला रावत द्वारा किया गया।
इन गणमान्य व्यक्तियों की रही उपस्थिति
इस अवसर पर श्री सत्य प्रकाश थपलियाल, श्री एस.पी. खंतवाल, श्री रिपुदमन, श्री सुरेंद्र लाल आर्य, डॉ. वी.सी. शाह, डॉ. गीता रावत, डॉ. अनुराग शर्मा, श्री विनय, डॉ. शील सौरभ, दीपक कुकरेती, मयंक कोठरी, महेंद्र अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, शूर वीर खेतवाल, अम्बेश पंत, मंजू कपरवाण, इंदु नौटियाल, श्रद्धा सुमन, कंचन रावत सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में मान सिंह रावत जी के विचारों और शिक्षाओं को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया गया।