महाकुंभ में अपनी कजरारी आंखों और प्यारी मुस्कान से वायरल हुईं मोनालिसा अब बॉलीवुड में एंट्री करने जा रही हैं। प्रयागराज में रुद्राक्ष माला बेचने वाली मोनालिसा को अचानक मिली लोकप्रियता के कारण महाकुंभ से जल्दी लौटना पड़ा था, लेकिन अब वह बड़े पर्दे पर नजर आएंगी।
बॉलीवुड में करेंगी डेब्यू
डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने मोनालिसा को अपनी आगामी फिल्म ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ में लीड रोल के लिए कास्ट कर लिया है। इस फिल्म में मोनालिसा के साथ बॉलीवुड स्टार राजकुमार राव के बड़े भाई अमित राव भी डेब्यू करने जा रहे हैं। फिल्म की शूटिंग से पहले मोनालिसा को मुंबई में एक्टिंग की ट्रेनिंग दी जाएगी।
महाकुंभ में अचानक मिली पहचान
मोनालिसा प्रयागराज कुंभ में रुद्राक्ष की माला बेच रही थीं, लेकिन उनकी खूबसूरती और आकर्षक व्यक्तित्व के कारण वे इंटरनेट सेंसेशन बन गईं। बड़ी संख्या में लोग उनके पास फोटो और वीडियो बनाने पहुंचने लगे, जिससे उनका काम प्रभावित होने लगा। इस बढ़ते क्रेज के कारण उन्हें अपना काम छोड़कर वापस मध्य प्रदेश के महेश्वर लौटना पड़ा।
मणिपुर के ज्वलंत मुद्दे पर बनेगी फिल्म
डायरेक्टर सनोज मिश्रा समाज के गंभीर मुद्दों पर फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं। उनकी फिल्म ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ मणिपुर के ज्वलंत मुद्दों पर आधारित होगी। इससे पहले वे ‘काशी टू कश्मीर’ और ‘द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल’ जैसी चर्चित फिल्में बना चुके हैं।
सनोज मिश्रा फिल्म्स के बैनर तले बनने वाली इस फिल्म के लेखक, निर्माता और निर्देशक सनोज मिश्रा ही हैं, जबकि यामीन खान और जावेद देवरियावाले इसके को-प्रोड्यूसर होंगे। मोनालिसा के फैन्स अब उन्हें बड़े पर्दे पर देखने के लिए उत्साहित हैं।