राजकीय महाविद्यालय कण्वघाटी, कोटद्वार में चल रहे सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) शिविर के तृतीय दिवस पर मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। 11 जनवरी 2024 को आयोजित इस कार्यक्रम में रैली के माध्यम से जनमानस को मतदान के प्रति प्रेरित किया गया।
रैली में स्वयंसेवियों ने “सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो,” और “सोच-समझ कर बटन दबाना” जैसे नारे लगाकर नागरिकों को मतदान का महत्व समझाया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रातःकालीन प्रार्थना और व्यायाम के साथ हुई। इसके बाद राष्ट्रीय सेवा योजना की मुख्य कार्यक्रम अधिकारी डॉ. गीता रावत शाह ने मतदान को स्वस्थ लोकतंत्र का आधार बताया।
बौद्धिक सत्र
कार्यक्रम के बौद्धिक सत्र के मुख्य अतिथि, राष्ट्रीय सेवा योजना जिला समन्वयक श्री पारितोष रावत ने एनएसएस की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि और उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। अति विशिष्ट अतिथि श्री दलजीत सिंह (आधारशिला फाउंडेशन) ने “रक्तदान महादान” पर व्याख्यान दिया और नियमित रक्तदान के लिए प्रेरित किया।
विशिष्ट अतिथि श्री हर्षित शर्मा (भगवंत ग्लोबल यूनिवर्सिटी), श्री रमाकांत कुकरेती (प्रधानाचार्य), श्री राकेश मोहन ध्यानी (कार्यक्रम अधिकारी, राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज), और श्री आयुष (स्वास्थ्य विभाग) ने भी अपने विचार साझा किए।
मुख्य अतिथियों और विशिष्ट अतिथियों को डॉ. गीता रावत शाह और डॉ. दिवाकर बौद्ध द्वारा पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया। धन्यवाद ज्ञापन वाणिज्य संकाय के सहायक प्रोफेसर डॉ. दिवाकर बौद्ध ने किया।
क्रीड़ा गतिविधियां और सर्वधर्म प्रार्थना
बौद्धिक सत्र के बाद स्वयंसेवियों के लिए विभिन्न क्रीड़ा गतिविधियों का आयोजन किया गया। रात्रि भोजन के पश्चात सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन कर तृतीय दिवस का समापन हुआ।
शिविर में डॉ. गीता रावत शाह, श्री रमाकांत कुकरेती, श्री राकेश मोहन ध्यानी, श्री दलजीत सिंह, डॉ. दिवाकर बौद्ध, डॉ. अनुराग शर्मा, श्री सुमन नेगी, श्री अजय रावत समेत अनेक स्वयंसेवी उपस्थित रहे।