Top Banner
उत्तराखंड के इस आईपीएस अधिकारी को यहाँ “राष्ट्रपति पुलिस पदक” से किया गया सम्मानित

उत्तराखंड के इस आईपीएस अधिकारी को यहाँ “राष्ट्रपति पुलिस पदक” से किया गया सम्मानित

आज भुवनेश्वर (ओडिशा) में 1997 बैच के उत्तराखण्ड कैडर के आई.पी.एस. अधिकारी एवं वर्तमान में IG ITBP श्री संजय गुंज्याल को आईटीबीपी की RAISING DAY PARADE- 2025 के अवसर पर उनकी असाधारण एवं विशेष सेवा के लिए गृह राज्य मंत्री भारत सरकार, श्री नित्यानंद राय जी द्वारा “राष्ट्रपति पुलिस पदक” से सम्मानित किया गया।

श्री संजय गुंज्याल को उत्तराखण्ड के विभिन्न जनपदों और रेंज में सेवा के उपरान्त हरिद्वार पूर्ण कुंभ मेला के सफल आयोजन हेतु ताम्र पत्र से सम्मानित किया जा चुका है। श्री गुंज्याल को राष्ट्रपति सराहनीय सेवा पदक, प्रधानमंत्री जीवन-रक्षा पदक, संयुक्त राष्ट्र और राज्य अतिविशिष्ट-सेवा जैसे विभिन्न पदक और इस वर्ष IG ITBP के रूप में किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों के लिए “DG ITBP इन्सिग्निया गोल्ड डिस्क से भी सम्मानित किया गया।

Please share the Post to: