उत्तराखंड में भारतीय वन सेवा (IFS) अधिकारियों को जल्द प्रमोशन का लाभ मिलने वाला है। पिछले साल के अंत में इन अधिकारियों के प्रमोशन तय थे, लेकिन शासन की अधूरी तैयारी के कारण इसे टालना पड़ा। अब केंद्र सरकार ने इन प्रमोशनों को लेकर सहमति दे दी है, जिसके बाद डीपीसी (विभागीय पदोन्नति समिति) की बैठक जल्द होने की उम्मीद है।
उत्तराखंड शासन ने केंद्र को प्रमोशन से संबंधित पत्र भेजा था, जिस पर अब हरी झंडी मिल गई है। इस बार पीसीसीएफ, एपीसीसीएफ और सीएफ स्तर पर प्रमोशन की तैयारी है। पीसीसीएफ स्तर पर कपिल लाल का प्रमोशन होना है, जबकि एपीसीसीएफ रैंक पर मीनाक्षी जोशी को पदोन्नति मिलेगी। सीएफ रैंक पर भी सीनियर डीएफओ अधिकारी को प्रमोट किया जाएगा।
पिछली बार डीपीसी के दौरान एक्स-कैडर (सृजित अस्थायी पद) में प्रमोशन के लिए सही होमवर्क नहीं होने के कारण प्रमोशन अटक गए थे। लेकिन इस बार शासन ने पूरी तैयारी कर ली है। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में डीपीसी बैठक के बाद प्रमोशन पर अंतिम मुहर लगाई जाएगी।
गौरतलब है कि बीते एक साल में दो पीसीसीएफ अधिकारियों, कपिल जोशी और विजय कुमार, के रिटायर होने के बाद पद खाली हैं। अब प्रमोशन से इन रिक्त पदों को भरा जाएगा। राज्य में वन विभाग के अधिकारियों को प्रमोशन से नई जिम्मेदारियां मिलने के साथ-साथ विभागीय कार्यों में भी गति आने की उम्मीद है।