Top Banner
कैलाश मानसरोवर और आदि कैलाश यात्रा मार्ग पर बनेगी 6 किमी लंबी टनल, यात्रा होगी सुगम

कैलाश मानसरोवर और आदि कैलाश यात्रा मार्ग पर बनेगी 6 किमी लंबी टनल, यात्रा होगी सुगम

पिथौरागढ़: कैलाश मानसरोवर और आदि कैलाश यात्रा मार्ग पर बूंदी से गर्ब्यांग के बीच 6 किलोमीटर लंबी टनल निर्माण की योजना शुरू की जा रही है। इस टनल के निर्माण से यात्रा का मार्ग 10 किमी कम हो जाएगा, जिससे तीर्थयात्रियों को सुगम मार्ग मिलेगा और कठिन पहाड़ी रास्तों से राहत मिलेगी।

टनल निर्माण के लिए 1600 करोड़ की योजना
765 BRTF के कमांडर कर्नल प्रशांत सिंह ने बताया कि BRO की हीरक परियोजना के तहत इस टनल का निर्माण किया जाएगा। 1600 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली इस टनल के लिए केंद्र सरकार को डीपीआर प्रस्तुत की गई है। टनल बनने के बाद यात्रियों को छियालेख के 27 कठिन मोड़ों से नहीं गुजरना पड़ेगा और बरसात में भूस्खलन की समस्या से भी राहत मिलेगी। फिलहाल धारचूला से गुंजी तक 72 किमी की दूरी तय करनी पड़ती है, जो टनल निर्माण के बाद 62 किमी रह जाएगी।

चीन सीमा से जोड़ने वाली सड़क तैयार
इसके अलावा, 90 किमी लंबी तवाघाट-लिपुलेख सड़क का कटिंग कार्य पूरा हो चुका है। गुंजी से ज्योलिंगकांग तक 36 किमी सड़क का चौड़ीकरण और डामरीकरण भी संपन्न हुआ है। वहीं, गुंजी से कालापानी तक सड़क डामरीकरण के लिए सरकार ने 204 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं।

बनेंगे सात नए स्टील गार्डर पुल
हीरक परियोजना के प्रमुख इंजीनियर एसपी कोलिपे ने जानकारी दी कि कैलाश मानसरोवर और आदि कैलाश यात्रा मार्ग पर सात नए स्टील गार्डर पुलों का निर्माण किया जाएगा, जिससे श्रद्धालुओं, पर्यटकों, सेना के जवानों और स्थानीय निवासियों की आवाजाही सुरक्षित होगी। यह निर्माण कार्य 2026 तक पूरा होने की उम्मीद है।

Please share the Post to: