Top Banner
उत्तरकाशी में रिश्वतखोरी का पर्दाफाश, सहायक समाज कल्याण अधिकारी 10 हजार की घूस लेते गिरफ्तार

उत्तरकाशी में रिश्वतखोरी का पर्दाफाश, सहायक समाज कल्याण अधिकारी 10 हजार की घूस लेते गिरफ्तार

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में विजिलेंस टीम ने रिश्वतखोरी के खेल का खुलासा किया है। टीम ने सहायक समाज कल्याण अधिकारी मोनू कुमार गौतम को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया

पीएम आवास दिलाने के बदले मांगी थी रिश्वत

आरोपी मोनू कुमार गौतम ने अटल आवास योजना के तहत घर दिलाने के नाम पर पीड़ित से 15 हजार रुपये की मांग की थी। हालांकि, आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्ति ने पहले रिश्वत देने से इनकार कर दिया, लेकिन पक्के घर की जरूरत के चलते उसने अधिकारी से दोबारा बातचीत की। पीड़ित ने 10 हजार रुपये देने की बात कही, जिसे अधिकारी ने स्वीकार कर लिया

विजिलेंस ने रंगे हाथ पकड़ा

पीड़ित अधिकारी को रिश्वत देना नहीं चाहता था, इसलिए उसने इसकी शिकायत विजिलेंस टीम से कर दी। टीम ने गुरुवार को जाल बिछाकर उत्तरकाशी जिले के पुरोला के सोनाली गांव के पास आरोपी को 10 हजार रुपये लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया

15 हजार रुपये भी बरामद

गिरफ्तारी के बाद विजिलेंस टीम ने आरोपी के पास से रिश्वत में ली गई पूरी 15 हजार रुपये की रकम बरामद कर ली। फिलहाल, विजिलेंस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है

Please share the Post to: