Top Banner
मुख्यमंत्री धामी ने किया 38वें राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह की तैयारियों का निरीक्षण

मुख्यमंत्री धामी ने किया 38वें राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह की तैयारियों का निरीक्षण

हल्द्वानी। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को गौलापार स्पोर्ट्स स्टेडियम, हल्द्वानी में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह की तैयारियों का निरीक्षण किया। उन्होंने मंच निर्माण, साज-सज्जा, बैठने की व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को सभी तैयारियां समय पर पूरी करने के निर्देश दिए।

भव्यता से होगा समापन समारोह

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह उत्तराखंड के लिए एक ऐतिहासिक अवसर है और समापन कार्यक्रम को भव्यता से सम्पन्न करना है। उन्होंने सुनिश्चित करने को कहा कि दर्शकों, खिलाड़ियों और वीआईपी मेहमानों के लिए सभी सुविधाएं उत्तम स्तर की हों

उत्तराखंड ने पदक तालिका में हासिल की बड़ी छलांग

मुख्यमंत्री ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि पहले उत्तराखंड 25वें स्थान पर था, लेकिन अब राष्ट्रीय खेलों में शानदार प्रदर्शन कर 7वें स्थान पर पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि राज्य के खिलाड़ियों के लिए यह खेल इंफ्रास्ट्रक्चर भविष्य में बेहद लाभदायक होगा, जिससे वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राज्य का नाम रोशन करेंगे।

खिलाड़ियों को किया सम्मानित

इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने फेंसिंग प्रतियोगिता के प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त खिलाड़ियों को पदक प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने निशानेबाजी के खिलाड़ियों का भी उत्साहवर्धन किया

समारोह में ये रहे मौजूद

समापन समारोह की तैयारियों के निरीक्षण के दौरान खेल मंत्री रेखा आर्या, एशियन फेंसिंग फेडरेशन के महासचिव राजीव मेहता, खेल सचिव अमित सिन्हा, आयुक्त/सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत, आईजी डॉ. योगेंद्र रावत, जिलाधिकारी वंदना, खेल निदेशक प्रशांत आर्या, ले. जनरल (सेनि) हरपाल सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Please share the Post to: