Top Banner
उत्तराखंड में सहकारिता चुनाव की तिथियां घोषित, पहली बार महिलाओं को 33% आरक्षण

उत्तराखंड में सहकारिता चुनाव की तिथियां घोषित, पहली बार महिलाओं को 33% आरक्षण

देहरादून: उत्तराखंड में सहकारी समितियों के चुनाव की तिथियां घोषित कर दी गई हैं। 24 और 25 फरवरी को चुनाव होंगे, जिनमें पहली बार महिलाओं के लिए 33% आरक्षण की व्यवस्था लागू की गई है।

चुनाव कार्यक्रम घोषित

राज्य सहकारी निर्वाचन प्राधिकरण के अध्यक्ष हंसा दत्त पांडे के अनुसार, चुनाव को लेकर पूरी तैयारियां कर ली गई हैं। प्रदेश की 670 से अधिक सहकारी समितियों में चुनाव होंगे।

  • 11 फरवरी को अनंतिम मतदाता सूची जारी होगी।
  • 14 फरवरी को नामांकन पत्रों की बिक्री होगी।
  • 24 फरवरी को प्रबंध कमेटी के सदस्यों का चुनाव और मतगणना होगी।
  • 25 फरवरी को प्रतिनिधियों के चुनाव के साथ परिणाम घोषित किए जाएंगे।

महिलाओं को 33% आरक्षण

इन चुनावों में पहली बार महिलाओं को 33% आरक्षण दिया गया है, जिससे महिला भागीदारी को बढ़ावा मिलेगा।

सहकारी समितियों के चुनाव के बाद सभापति, उपसभापति और अन्य संस्थाओं के लिए भी चुनाव होंगे। मतगणना के बाद 25 फरवरी को चुनाव परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।

Please share the Post to: