- दवा तस्कर से भारी मात्रा में नशीली दवाओं और डेढ़ लाख से अधिक की नकदी बरामद
- हरिद्वार ज्वालापुर पुलिस और एएनटीएफ की संयुक्त टीम ने की कार्यवाही
हरिद्वार। ज्वालापुर पुलिस और एएनटीएफ की संयुक्त टीम ने सूचना पर औषधि निरीक्षक की मौजूदगी में सीतापुर अंडरपास के पास इंद्र मेडिकल स्टोर पर छापा मार कर नशीली दवा तस्कर को दबोचा है। जोकि मेडिकल स्टोर पर नशीली दवा बेचने के लिए पहुंचा था। जिसके पास से पुलिस टीम ने नशीली दवाइयां, कैप्सूल, इंजेक्शन और डेढ लाख से अधिक की नगदी बरामद की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिसको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जा रहा है।
कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक प्रदीप बिष्ट ने बताया कि बीती देर शाम को सूचना मिली कि एक व्यक्ति नशीली दवाइयां बेचने के लिए सीतापुर अंडरपास के पास इंद्र मेडिकल स्टोर पर पहुंचने वाला है। जिसके पास भारी मात्रा में नशीली दवाएं मौजूद है। इस सूचना पर पुलिस ने औषधि निरीक्षक और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (Anti Narcotics Task Force) को अवगत कराते हुए संयुक्त टीम बनाकर उक्त मेडिकल स्टोर पर छापा मारकर नशीली दवा बेचने वाले तस्कर को दबोच लिया।
उन्होंने बताया कि जिसके पास से पुलिस टीम ने नशीली 2063 टेबलेट, 2400 कैप्सूल, 15 इंजेक्शन, 112 बोतल सिरप और 1 लाख 70 हजार की नगदी बरामद की है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम अवनेंद्र कुमार सिंह पुत्र प्रताप सिंह निवासी ग्राम कांगड़ी थाना श्यामपुर जनपद हरिद्वार बताया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिसको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश करने की तैयारी की जा रही है।
Related posts:
- ऊधम सिंह नगर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लाखों की चरस और स्मैक के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार
- सचिव चंद्रेश यादव नें लगाया संस्कृत शिक्षा के समस्त प्रश्नों पर विराम, संस्कृत जगत में हर्ष की लहर
- कोरोना वायरस के इलाज और भविष्य की महामारियों से लड़ने के लिए दवा के नये लक्ष्य की तलाश पूरी
- पिथौरागढ़ में नशा तस्कर दंपति गिरफ्तार, 5 लाख की स्मैक बरामद
- मासूम बच्चों को किडनैप कर बेचने वाले गिरोह का दून पुलिस ने किया पर्दाफाश..
- पिथौरागढ़ मेडिकल कॉलेज को मेडिकल टूरिज्म से जोड़ा जाएगा: मुख्य सचिव राधा रतूड़ी