अपने मासूम बच्चें को पाकर परिजनों से एसएसपी देहरादून को हाथ जोड़कर दिल से कहा शुक्रिया -साहब
यूपी के अलग-अलग स्थानों में गिरोह के अन्य लोगों की भी धरपकड़ जारी: एसएसपी दून
देहरादून से अपहरण हुए 02 साल के बच्चें को 02 लाख में बेचा गया..पुलिस ने मासूम को सकुशल किया बरामद..गैंग के सरगना ने अपने ही दो बच्चें भी बेचे..
अभियुक्तों की निशानदेही पर अपहृत 02 वर्षीय बालक को किया सकुशल बरामद..
अभियुक्तों द्वारा 02 लाख रू की रकम लेकर किया था बच्चे का सौदा.
अभियुक्तों से पूछताछ में मुख्य अभियुक्त द्वारा अपने दोनो बच्चो को भी बेचे जाने की मिली जानकारी,गहनता से की जा रही पूछताछ..
देहरादून: थाना कैंट क्षेत्र से पिछले दिनों 02 साल के मासूम बच्चें को अपहरण कर उसे ₹2 लाख में बेचे जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. मामलें की गंभीरता को देख मासूम बच्चों को अपहरण कर यूपी के बिजनौर सहित अलग-अलग क्षेत्रों में बेचने वाले गैंग पर धावाबोल देहरादून पुलिस ने गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है.इतना ही नहीं देहरादून के कैंट क्षेत्र से 02 जनवरी 2025 को अपहरण हुए उस 2 साल के मासूम बच्चे को भी पुलिस ने सकुशल बरामद किया है. इस सनसनीखेज मामलें का खुलासा करते हुए एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने बताया कि अभी गिरोह के नेटवर्क से जुड़े और भी सदस्यों की गिरफ्तारी को लेकर दून पुलिस की टीमें यूपी के अलग-अलग क्षेत्र में धरपकड़ में जुटी है.जल्द ही गैंग के बाकी सदस्यों को गिरफ्तार कर मासूमों को बेचने और खरीदने वाले पूरे रैकेट का पर्दाफाश कर सख़्त कार्रवाई की जायेगी
मासूम बच्चों को किडनेप कर बेचने वाले गिरोह के ख़ुलासे में सबसे हैरान करने वाली यह बात सामने निकलकर आई है कि,गिरफ्तार मुख्य अभियुक्त राकेश ने पैसे के लालच में अंधा होकर अपने ही दो बच्चों को भी पूर्व में बेच डाला.इस बात की जानकारी पुलिस गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त से पूछताछ के दौरान सामने निकलकर आयी..ऐसे में देहरादून पुलिस संगीन अपराध से जुड़े इस गैंग के अन्य फरार सदस्यों की न सिर्फ पकड़ने में जुटी हैं,बल्कि कानून को ताक पर रखकर बच्चें खरीदने वालों पर भी जांच कर कड़ी कार्रवाई में जुटी हैं..
गिरोह के मुख्य अभियुक्त का शिकायतकर्ता के घर आना जाना था..
थाना कैंट पुलिस के अनुसार बीते 02 जनवरी 2025 को रीना पत्नी सोमपाल निवासी कस्बा झालू बिजनौर हाल निवासी डी टी 45 यमुना कॉलोनी देहरादून के द्वारा उसके दो पुत्रों आकाश उम्र 05 वर्ष व विकास उम्र 02 वर्ष का अपहरण होने के सम्बन्ध में एक शिकायती प्रार्थना पत्र कोतवाली कैण्ट में दिया गया.तहरीर के आधार पर कोतवाली कैण्ट में धारा 137(2) बी.एन.एस. के तहत मुक़दमा दर्ज कर विवेचना महिला उ.नि. विनियता चौहान के सुपुर्द की गई.मुक़दमें की विवेचना के दौरान घटनास्थल यमुना कालोनी में आस पास के लोगों से पूछताछ करने पर वादिनी के घर में राकेश नाम के व्यक्ति के आने-जाने की पुलिस टीम को जानकारी प्राप्त हुई.वही अभियोग पंजीकृत होने के पश्चात दिनांक 02/01/2025 की सांय राकेश द्वारा वादिनी के अपहृत हुए बड़े पुत्र आकाश को यमुना कालोनी के गेट पर छोड़ते हुये लोगों द्वारा देखे जाने की जानकारी मिली. वादिनी के परिजनों से पूछताछ में उनके द्वारा बताया गया कि बीते 16 दिसम्बर 2024 को वादिनी रीना, जो मानसिक रुप से कमजोर है,उसको उसके दोनों बच्चों के साथ राकेश व एक अन्य वृद्ध महिला अपने साथ यमुना कालोनी से ले गये थे.इसकी पुष्टि आस-पास के लोगों से भी पूछताछ में हुई.वही यह भी पता चला कि 30 दिसम्बर 2024 को राकेश द्वारा वादिनी को बिजनौर में उसके गांव के पास छोड दिया था.
मुकदमें की विवेचना में यह भी पता चला कि राकेश पुत्र रैतु निवासी कस्बा जाटान मौहल्ला जिला बिजनौर उ०प्र०, जो कि विगत 15-16 वर्षों से सहस्त्रधारा रोड पर रहता है.और आर्डियेन्स फैक्ट्री में माली एवं सफाई का काम करता है.वही एक अन्य व्यक्ति राहुल पुत्र सुरेश चन्द निवासी गोहरपुर काफियाबाद मुरादाबाद हाल पता आई.टी. पार्क के साथ उक्त अपराध में संलिप्तता प्रकाश में आई. राहुल उपरोक्त के मोबाईल नम्बर की सर्विलांस के माध्यम से जानकारी करने पर भी दोनों के एक दूसरे के सम्पर्क में रहने की पुष्टि हुई.और अपहरण की घटना में राहुल की पुत्री तानिया की भी संलिप्तता व अपहृत बच्चों को अपने पास छिपाने सम्बन्धी तथ्य प्रकाश में आये..
मैनुअल पुलिसिंग के जरीए पुलिस 04 अभियुक्तों तक पहुँची..
वही दूसरी ओर जानकारी में मिली घटना के बाद से ही तीनों अभियुक्त पकडे जाने के डर से अपने मोबाइल नम्बर बंद कर फरार चल रहे थे.ऐसे में पुलिस द्वारा मैनुअल पुलिसिंग के जरीए तीनों अभियुक्तों के सम्बंध में जानकारियां एकत्रित की गई,तो पता चला कि तीनों अभियुक्त अमरोहा में राहुल की बुआ के घर पर छिपे हैं.इसी सटीक सूचना के आधार पर तत्काल पुलिस टीम अमरोहा रवाना हुई,जहां पुलिस टीम द्वारा कटाई अमरोहा में अभियुक्त राहुल की बुआ के घर पर दबिश देते हुए अभियुक्त राकेश और तानिया को गिरफ्तार किया गया.दोनों से पूछताछ में उनके द्वारा उक्त बच्चे को धामपुर में प्रियकां और सैन्टी नाम के व्यक्ति को 02 लाख रू में बेचने की जानकारी दी गई.इसी जानकारी पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा दोनो अभियुक्तों को साथ लेकर उनके बताये अनुसार धामपुर कोढीपुर में दबिश देकर प्रकाश में आये दोनों अभियुक्त प्रियंका और सैन्टी को भी गिरफ्तार किया गया.अभियुक्तों द्वारा उक्त बच्चे को सरकथल शिवाला में एक परिवार को बेचने की जानकारी दी गई.पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों की निशानदेही पर अपहृत बच्चे को सरकथल शिवाला से सकुशल बरामद किया गया..
साफ-सफ़ाई नौकरी की आड़ में बच्चे बेचने का धंधा..
थाना केंट पुलिस के अनुसार पूछताछ में अभियुक्त राकेश द्वारा बताया गया कि वह वर्ष 2004 से देहरादून में साफ-सफाई का कार्य कर रहा है.साथ ही राहुल जो उसके साथ साफ-सफाई का काम करता है,दोनों की अच्छी जान-पहचान है. राहुल अक्सर उसके घर आता-जाता रहता है. दिसम्बर 2024 में राहुल की बेटी तानिया द्वारा उसे बताया कि धामपुर में प्रियंका नाम की एक महिला उसके साथ काम करती है और उसकी जान पहचान के एक व्यक्ति को एक बच्चे की जरूरत है.बच्चा देने के एवज में उन्हें अच्छा पैसा मिल सकता है.ऐसे में अभियुक्त राकेश द्वारा अपने मामा की लडकी रीना,जो मानसिक रूप से कमजोर है.उसके दोनों बच्चों किडनैप पर बेचने की योजना बनाई गई. 16 दिसम्बर 2024 को रीना को बहला-फुसलाकर उसके 02 बच्चों के साथ अपने साथ ले गया,जहाँ अभियुक्त द्वारा राहुल व तानिया के साथ मिलकर रीना के 02 साल के बच्चें को धामपुर में प्रिंयका व सैन्टी को 02 लाख रुपये में बेच दिया और प्राप्त पैसों को आपस में बांट लिया..इसके पश्चात अभियुक्त द्वारा दिनांक 30-01-2024 को वादिनी रीना को उसके घर झालु बिजनौर के पास छोड दिया.रीना द्वारा पुलिस में शिकायत किये जाने की जानकारी होने पर अभियुक्त राकेश द्वारा पकडे जाने के डर से उसके बडे पुत्र आकाश को दिनांक 02-01-2025 को यमुना कालोनी में उसके घर के पास छोड दिया था.वही पुलिस से बचने के लिये तीनों अभियुक्त अमरोहा में राहुल की बुआ के घर जाकर छुप गये..अभियुक्तों से पूछताछ में अभियुक्त राकेश द्वारा तानिया व राहुल के साथ मिलकर अपने स्वंय के दोनों बच्चों को भी बेचे जाना प्रकाश में आया है.इसके सम्बंध में गहनता से जानकारी की जा रही है..
गिरफ्तार गिरोह अभियुक्त :-
1- राकेश पुत्र रैतु निवासी ग्राम मौहल्ला जाटान, थाना व जिला बिजनौर, हाल पता सहस्त्रधारा रोड, देहरादून, उम्र 52 वर्ष
2- कु० तानिया पुत्र राहुल, निवासी गोहरपुर सुल्तानपुर, जिला मुरादाबाद, उ०प्र०, उम्र 20 वर्ष हाल पता दोबची, सहस्त्रधारा रोड, देहरादून।
3- प्रिंयका पुत्री टिक्कम सिंह, निवासी कोडीपुर, धामपुर, बिजनौर, उम्र 22 वर्ष
4- सेंटी पुत्र टिक्कम सिंह, निवासी कोडीपुर धामपुर, बिजनौर, उम्र 25 वर्ष
वांटेड अभियुक्त :-
1- राहुल पुत्र सुरेश चन्द, निवासी गोहरपर, काफिया बाद, मुरादाबाद
बरादमगी :-
अपहृत बालक उम्र 02 वर्ष