Top Banner
देहरादून में इंजीनियरिंग छात्र निकला साइबर ठग, बेरोजगार युवाओं को बना रहा था शिकार

देहरादून में इंजीनियरिंग छात्र निकला साइबर ठग, बेरोजगार युवाओं को बना रहा था शिकार

देहरादून के प्रेमनगर क्षेत्र में एक इंजीनियरिंग छात्र अपनी फर्जी वेबसाइट न्यूट्रिनो लैब के जरिए देशभर के युवाओं से ठगी कर रहा था। एसटीएफ ने आरोपी कृपाल शर्मा को गिरफ्तार किया है, जो मूल रूप से पश्चिम बंगाल का रहने वाला है। वह ऑनलाइन जॉब का लालच देकर युवाओं से पैसे ऐंठता और फिर उनके नंबर ब्लॉक कर देता था।

एसटीएफ एसएसपी नवनीत भुल्लर ने बताया कि आरोपी के खिलाफ 30 से अधिक शिकायतें दर्ज थीं। वह लिंक्डइन के माध्यम से बेरोजगार युवाओं से संपर्क कर उन्हें फर्जी जॉब ऑफर देता और पैनटैब खरीदने के बहाने 5-6 हजार रुपये ऐंठ लेता था। प्रेमनगर क्षेत्र से उसे गिरफ्तार कर उसके पास से लैपटॉप, मोबाइल, पैनटैब, डेबिट-क्रेडिट कार्ड आदि बरामद किए गए हैं।

आरोपी की ठगी के पैटर्न की जांच की जा रही है, जिसमें पता लगाया जा रहा है कि अब तक उसने कितने लोगों से ठगी की है और बैंक खातों में कितनी रकम का लेनदेन हुआ है।

Please share the Post to: