Top Banner
उत्तराखंड में दुर्लभ खनिजों की खोज को मिलेगा बढ़ावा, CS ने वर्किंग प्लान बनाने के दिए निर्देश

उत्तराखंड में दुर्लभ खनिजों की खोज को मिलेगा बढ़ावा, CS ने वर्किंग प्लान बनाने के दिए निर्देश

देहरादून। मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने आज सचिवालय में खनन विभाग, आईआईटी रुड़की, मोनाश यूनिवर्सिटी (ऑस्ट्रेलिया) और उद्यम प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। इस दौरान उत्तराखंड सरकार और आईआईटी रुड़की के बीच राज्य में दुर्लभ खनिजों (Critical Minerals) के अनुसंधान के लिए साझेदारी पर विस्तृत चर्चा हुई।

मुख्य सचिव ने खनन विभाग को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के विजन के अनुरूप खनिज संपदा में आत्मनिर्भरता बनाए रखने के लिए राज्य में खनिज खोज से जुड़ा वर्किंग प्लान तैयार करने के निर्देश दिए।

R&D और साझेदारी पर जोर

मुख्य सचिव ने खनन विभाग, आईआईटी रुड़की और उद्यमियों को क्रिटिकल मिनरल्स की खोज, निष्कासन, प्रसंस्करण और रिसाइक्लिंग के लिए एक प्रभावी कार्य प्रणाली विकसित करने हेतु अनुसंधान और विकास (R&D) पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने राज्य सरकार, शिक्षा क्षेत्र और उद्योग जगत के बीच सहयोग, साझेदारी और पूरकता को बढ़ावा देने के लिए एक साझा मंच विकसित करने की आवश्यकता पर बल दिया।

IIT रुड़की निभाएगा अहम भूमिका

मुख्य सचिव ने कहा कि महत्वपूर्ण खनिजों के मूल्यांकन, अन्वेषण, निष्कर्षण और उनकी आपूर्ति श्रृंखला विश्लेषण में अग्रणी विशेषज्ञों का सहयोग लेना जरूरी है, जिसमें आईआईटी रुड़की की अहम भूमिका होगी। उन्होंने खनिज प्रौद्योगिकी में विशेषज्ञता विकसित करने के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम, कार्यशालाओं और व्यावहारिक अनुसंधान को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर भी जोर दिया।

बैठक में सचिव श्री बृजेश कुमार संत, आईआईटी रुड़की के डॉ. राकेश कुमार सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Please share the Post to: