Top Banner
फायर सीजन अलर्ट: उत्तराखंड में वन कर्मियों की छुट्टियां रद्द, सख्त आदेश जारी

फायर सीजन अलर्ट: उत्तराखंड में वन कर्मियों की छुट्टियां रद्द, सख्त आदेश जारी

उत्तराखंड में 15 फरवरी से शुरू हो रहे फायर सीजन को देखते हुए वन विभाग ने बड़ा फैसला लिया है। वन कर्मियों की सभी छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं, केवल विशेष परिस्थितियों में ही अवकाश दिया जाएगा। इस संबंध में वन मुख्यालय ने सख्त आदेश जारी किए हैं।

प्रमुख वन संरक्षक धनंजय मोहन ने जानकारी दी कि जंगलों में आग की घटनाओं को रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है। वन कर्मियों को अपने कार्यक्षेत्र में मुस्तैद रहने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि जंगलों को आग से बचाया जा सके।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी वनाग्नि की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि वनों में आग लगाने वाले असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा, वन विभाग के साथ सामाजिक संगठनों, महिला मंगल दलों, युवक मंगल दलों और वन पंचायतों का सहयोग लिया जाएगा ताकि जंगलों में आग की घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण पाया जा सके।

Please share the Post to: