जेल में बिगड़ी पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की तबीयत, हरिद्वार जिला अस्पताल में भर्ती

जेल में बिगड़ी पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की तबीयत, हरिद्वार जिला अस्पताल में भर्ती

खानपुर से बीजेपी के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की जेल में तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद शनिवार देर रात जेल प्रशासन ने उन्हें हरिद्वार जिला अस्पताल में भर्ती कराया। बताया जा रहा है कि दस्त (लूज मोशन) और शौच के साथ खून आने की समस्या के कारण उनकी हालत बिगड़ गई, जिसके चलते डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है।

हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने जानकारी दी कि चैंपियन को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया है और जरूरत पड़ने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर किया जा सकता है। वहीं, अस्पताल प्रबंधन ने भी उनकी सेहत को लेकर सतर्कता बरतने की बात कही है।

बता दें कि खानपुर विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर हुए गोलीकांड के मामले में कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन जेल में बंद हैं। इससे पहले भी जमानत याचिका में स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया गया था।

Please follow and like us:
Pin Share
RSS
Follow by Email