Top Banner
ओंकारानंद सरस्वती राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग में वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिताओं का भव्य शुभारंभ

ओंकारानंद सरस्वती राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग में वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिताओं का भव्य शुभारंभ

देवप्रयाग, 27 फरवरी 2025 – ओंकारानंद सरस्वती राजकीय महाविद्यालय, देवप्रयाग, टिहरी गढ़वाल में आज क्रीड़ा समिति के तत्वाधान में वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिताओं का भव्य शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रभारी प्राचार्य डॉ. अर्चना धपवाल ने किया। उन्होंने अपने संबोधन में सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया और सफल आयोजन हेतु महाविद्यालय परिवार को शुभकामनाएं दीं।

पहले दिन की प्रतियोगिताएं और विजेता

क्रीड़ा समिति के संयोजक डॉ. आदिल कुरैशी ने पहले दिन की प्रतियोगिताओं की घोषणा की, जिसमें 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर और 800 मीटर दौड़, चक्का फेंक, गोला फेंक, भाला फेंक, लंबी कूद और ऊंची कूद शामिल थीं। दिनभर चली रोमांचक स्पर्धाओं के बाद निर्णायक मंडल ने विजेताओं की घोषणा की:

दौड़ प्रतियोगिता:

  • 100 मीटर (बालक वर्ग): प्रथम – साहिल चंद, द्वितीय – आयुष, तृतीय – साहिल खत्री
  • 100 मीटर (बालिका वर्ग): प्रथम – काजल, द्वितीय – साक्षी
  • 200 मीटर (बालक वर्ग): प्रथम – साहिल चंद, द्वितीय – आयुष, तृतीय – साहिल खत्री
  • 400 मीटर (बालक वर्ग): प्रथम – साहिल खत्री, द्वितीय – साहिल चंद, तृतीय – आयुष
  • 800 मीटर (बालक वर्ग): प्रथम – साहिल खत्री, द्वितीय – आयुष, तृतीय – राहुल कुमार

फेंक प्रतियोगिता:

  • भाला फेंक: प्रथम – अरविंद, द्वितीय – आकाश, तृतीय – साहिल
  • गोला फेंक (बालक वर्ग): प्रथम – अरविंद, द्वितीय – नवीन, तृतीय – आकाश
  • गोला फेंक (बालिका वर्ग): प्रथम – रश्मि, द्वितीय – काजल, तृतीय – आंचल
  • चक्का फेंक: प्रथम – अरविंद, द्वितीय – साहिल, तृतीय – आकाश नेगी

कूद प्रतियोगिता:

  • लंबी कूद: प्रथम – साहिल, द्वितीय – आकाश नेगी, तृतीय – साहिल खत्री
  • ऊंची कूद: प्रथम – आकाश नेगी, द्वितीय – आयुष, तृतीय – साहिल खत्री

छात्र-छात्राओं ने दिखाया शानदार उत्साह

सभी प्रतियोगिताओं में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। पूरे कार्यक्रम के दौरान खेल भावना और जोश देखने को मिला। क्रीड़ा समिति और महाविद्यालय परिवार ने सफल आयोजन के लिए सभी को बधाई दी और आगे के खेल मुकाबलों के लिए शुभकामनाएं दीं।

Please share the Post to: