Top Banner
ग्राफिक एरा ग्लोबल स्कूल को 11वीं और 12वीं की मान्यता

ग्राफिक एरा ग्लोबल स्कूल को 11वीं और 12वीं की मान्यता


देहरादून, 13 फरवरी। ग्राफिक एरा ग्लोबल स्कूल में इस साल 11वीं कक्षा में भी एडमिशन शुरू हो जायेंगे। काउंसिल फाॅर दा इण्डियन स्कूल सर्टिफिकेट एक्जामिनेशंस (सीआईएससीई) ने ग्राफिक एरा ग्लोबल स्कूल को विभिन्न विषयों में 11वीं और 12वीं कक्षा के लिए अनुमति दे दी है।

ग्राफिक एरा ग्लोबल स्कूल के प्रवक्ता ने बताया कि 11वीं व 12वीं कक्षा के लिए कम्पयूटर साइंस, कैमेस्ट्री, बायोलाॅजी, फिजिक्स, मैथ, बिजनेस स्टडीज, एकाउंट्स, कामर्स, इकोनामिक्स, साइकोलाॅजी, ज्योग्राफी, इंग्लिश, हिन्दी, संस्कृत, हिस्ट्री, आर्ट, फिजिकल एजुकेशन, सोशयली यूसफुल प्रोडक्टिव वर्क एण्ड कम्युनिटी सर्विस विषयों को काउंसिल ने अनुमति दी है।

सीआईएससीई की टीम ने स्कूल के भवनों, शिक्षकों की योग्यता, प्रबन्धन, पाठ्यक्रम व अन्य शैक्षिक सुविधाओं का गहन निरीक्षण करने के बाद यह मान्यता दी है। स्कूल को सीआईएससीई से 12वीं तक की मान्यता मिलने के बाद अब छात्र-छात्राएं राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त पाठ्यक्रम के तहत पढ़ाई करेंगे।

ग्राफिक एरा ग्लोबल स्कूल में छात्र-छात्राओं के समग्र विकास को ध्यान में रखकर स्मार्ट क्लासरूम, प्रयोगशालाओं, पुस्तकालय व खेल मैदान की व्यवस्था की गई है। स्कूल में पढ़ाई के साथ-साथ फुटबाल, शूटिंग, स्केटिंग, बैडमिंटन, वाली बाॅल, बास्केट बाल, क्रिकेट, स्क्वाॅश, योगा, स्विमिंग, प्रोडक्ट डिजाइनिंग, फाइन आर्ट्स, हाॅकी, टेबल टेनिस, लोक व वेस्टर्न नृत्य, गायन (भारतीय व वेस्टर्न) और स्टैम एण्ड रोबोटिक्स लैब जैसी गतिविधियों पर भी विशेष ध्यान दिया गया है। स्कूल के प्रवक्ता ने कहा कि काउंसिल से मान्यता मिलने के साथ ही 2025-26 बैच के लिये प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

Please share the Post to: