Top Banner
ओंकारानंद सरस्वती राजकीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का समापन, सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने मोहा मन

ओंकारानंद सरस्वती राजकीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का समापन, सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने मोहा मन

आज दिनांक 21/02/ 2025 को ओंकारानंद सरस्वती राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग, टिहरी गढ़वाल की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में कार्यक्रम समन्वयक डॉ ओम प्रकाश की अध्यक्षता में ग्राम तुणगी में संचालित किए जा रहे सात दिवसीय विशेष शिविर के अंतिम दिवस का शुभारंभ प्रातः जागरण , प्रार्थना एवं व्यायाम से हुआ , सभी स्वयं सेवको ने आज अपने शिविर स्थल की सफाई कर कूड़े का निस्तारण किया ,इसके बाद सभी ने समापन दिवस की तैयारी की।

राष्ट्रीय सेवा योजना के इस सात दिवसीय विशेष शिविर के समापन अवसर पर नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष मुख्य अतिथि एवं ग्राम प्रधान तुणगी विशिष्ट अतिथि रहे । प्रभारी प्राचार्य डॉ आदिल कुरैशी की अध्यक्षता में कार्यक्रम समन्वयक डॉ ओम प्रकाश ने कार्यक्रम का संचालन किया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन से हुआ । इसके पश्चात कार्यक्रम समन्वयक ने सभी अतिथियों का बैज अलंकरण कर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया।अभिनव कुमार ने सात दिनों की एक विस्तृत आख्या मुख्य अतिथि के सम्मुख रखी ।कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए छात्राओ ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए ।स्वयं सेवक तुषार कुमार ने गिटार वादन के साथ सुंदर गीत की प्रस्तुति से सबका मनोरंजन किया।इसके बाद साहिल चन्द ने अपने अनुभव सभी से साझा किये ।

विशिष्ट अतिथि श्रीमान अरविन्द जियाल ग्राम प्रधान तुणगी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु शुभकामनाएं देते हुए भविष्य में हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती ममता देवी ने अपने आशीष वचनों से सभी स्वंय सेवको के कार्यों की सरहाना कर उनका उत्साहवर्धन किया ।

कार्यक्रम के अन्त मे प्रभारी प्राचार्य डॉ आदिल कुरैशी ने सभी अतिथियो का धन्यवाद ज्ञापित किया तथा स्वयंसेवकों से एक आदर्श नागरिक बनने की अपेक्षा की । इस अवसर पर डॉ पारुल रतूड़ी , डा प्रेम सिंह राणा , वार्ड नं चार से सभासद मिश्रा जी , अनुप कुमार, श्री सूरज , श्री नरेन्द्र , अरविंद , नवीन , ऋषभ नेगी , साहिल चन्द्र , सुधांशु सजवाण , आर्यन तथा सभी स्वयंसेवक उपस्थित रहे ।

Please share the Post to: