Top Banner Top Banner
राम जन्मभूमि के शिलान्यासकर्ता कामेश्वर चौपाल का निधन, सीएम धामी ने जताया शोक

राम जन्मभूमि के शिलान्यासकर्ता कामेश्वर चौपाल का निधन, सीएम धामी ने जताया शोक

राम जन्मभूमि निर्माण के ट्रस्टी और बिहार के पूर्व MLC कामेश्वर चौपाल के निधन (Kameshwar Chaupal Passed Away) पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने गहरा दुख जताया है। उन्होंने कहा कामेश्वर चौपाल राम मंदिर निर्माण की प्रथम शिला रखने वाले व्यक्ति है। इसके साथ ही सीएम धामी ने कामेश्वर के परिजनों और समर्थकों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ‘एक्स’ पर लिखा,”सामाजिक और धार्मिक कार्यों में अपना जीवन समर्पित करने वाले श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के सदस्य, विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय उपाध्यक्ष श्री कामेश्वर चौपाल जी के निधन का अत्यंत दु:खद समाचार प्राप्त हुआ। कामेश्वर जी 9 नवंबर 1989 को आयोजित शिलान्यास समारोह में श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण की प्रथम शिला रखने वाले व्यक्ति हैं। श्री राम मंदिर आंदोलन में आपकी महत्वपूर्ण भूमिका रही। ईश्वर से प्रार्थना है कि पुण्यात्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोक संतप्त परिजनों,समर्थकों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें।”

आपको बता दें कि कामेश्वर चौपाल (Kameshwar Chaupal Passed Away) का 68 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। कामेश्वर चौपाल पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे। चौपाल ने शुक्रवार को दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में अंतिम सांस ली।

Please follow and like us:
Pin Share
Please share the Post to:
RSS
Follow by Email