नई दिल्ली/देहरादून – उत्तराखंड कैडर के 2005 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी केवल खुराना का निधन हो गया। वह लंबे समय से अस्वस्थ थे और दिल्ली के मैक्स हॉस्पिटल, साकेत में इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली।
IPS केवल खुराना अपने कर्तव्यनिष्ठा और जनहित में लिए गए प्रभावी फैसलों के लिए जाने जाते थे। उन्होंने एसएसपी देहरादून, निदेशक ट्रैफिक और होमगार्ड जैसे महत्वपूर्ण पदों पर रहते हुए कई बड़े निर्णय लिए, जिनकी सराहना आज भी आमजन करता है।
उनके निधन से उत्तराखंड पुलिस विभाग और प्रशासनिक सेवा में शोक की लहर है। उनका योगदान हमेशा याद रखा जाएगा।