Top Banner
महाशिवरात्रि पर केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित, 2 मई को खुलेंगे द्वार

महाशिवरात्रि पर केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित, 2 मई को खुलेंगे द्वार

25 फरवरी 2025 – महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) ने घोषणा की है कि ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई को प्रातः 7 बजे श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे।

इस अवसर पर 27 अप्रैल को भगवान भैरवनाथ की पूजा-अर्चना होगी, जिसके बाद 28 अप्रैल को बाबा केदार की पंचमुखी डोली श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ से केदारनाथ धाम के लिए प्रस्थान करेगी।

यह निर्णय केदारनाथ धाम के रावल भीमाशंकर लिंग, केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल, कार्यवाहक चंडी प्रसाद भट्ट, बीकेटीसी के मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल, पंचगाई समिति के पदाधिकारी और सैकड़ों श्रद्धालुओं की मौजूदगी में ओंकारेश्वर मंदिर, उखीमठ में पंचांग गणना के बाद विधि-विधान से लिया गया।

ओंकारेश्वर मंदिर में भव्य आयोजन

महाशिवरात्रि के अवसर पर ओंकारेश्वर मंदिर, उखीमठ को सुंदर फूलों से भव्य रूप से सजाया गया, जहां सैकड़ों श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। भोलेनाथ के भजन-कीर्तन और प्रसाद वितरण का आयोजन भी किया गया।

महाकुंभ 2025 का अंतिम स्नान 26 फरवरी को

इसी बीच, महाकुंभ 2025 के अंतिम दिन महाशिवरात्रि पर प्रयागराज के त्रिवेणी संगम में स्नान के लिए श्रद्धालुओं का आगमन जारी है। महाकुंभ के पौष पूर्णिमा (13 जनवरी) से शुरू हुए अमृत स्नान का अंतिम पर्व 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन होगा।

Please share the Post to: