उत्तराखंड के इस जिले में स्मार्ट मीटर का जोरदार विरोध, विधायक ने उठाया कड़ा कदम

उत्तराखंड के इस जिले में स्मार्ट मीटर का जोरदार विरोध, विधायक ने उठाया कड़ा कदम

ऊधम सिंह नगर के किच्छा विधानसभा में स्मार्ट मीटर लगाए जाने का जोरदार विरोध हुआ। आज शंकर फॉर्म में विद्युत विभाग की टीम स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने पहुंची, लेकिन ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचे विधायक तिलक राज बेहड़ ने टीम को कार्रवाई रोकने पर मजबूर कर दिया।

विधायक ने जताया कड़ा विरोध
विधायक तिलक राज बेहड़ ने साफ कहा कि जो उपभोक्ता स्वेच्छा से स्मार्ट मीटर लगवाना चाहता है, उसे कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन जो लोग इसके पक्ष में नहीं हैं, उनके घरों में जबरन मीटर नहीं लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि यदि जरूरत पड़ी तो वह जेल जाने को भी तैयार हैं

विधायक ने तोड़े स्मार्ट मीटर
विधायक बेहड़ ने मौके पर पहुंचकर विभागीय कार्रवाई का विरोध किया और दर्जनभर स्मार्ट मीटर छीनकर सड़क पर तोड़ दिए। इस दौरान विद्युत विभाग के कर्मचारियों से तीखी बहस भी हुई। विधायक के विरोध को देखते हुए विद्युत विभाग की टीम को कार्रवाई रोकनी पड़ी और वे वहां से लौट गए।

इस घटना के बाद क्षेत्र में स्मार्ट मीटर लगाने को लेकर विवाद और बढ़ सकता है

Please follow and like us:
Pin Share
RSS
Follow by Email