Top Banner
यहाँ फर्जी प्रमाण पत्रों पर नौकरी कर रहे दो शिक्षक बर्खास्त

यहाँ फर्जी प्रमाण पत्रों पर नौकरी कर रहे दो शिक्षक बर्खास्त

रुद्रपुर। शिक्षा विभाग ने जाली बीटीसी प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी कर रहे दो शिक्षकों को निलंबित कर दिया है। राजकीय प्राथमिक विद्यालय देवकली, सितारगंज के प्रधानाध्यापक अतर सिंह और प्राथमिक विद्यालय खेमपुर, सितारगंज के सहायक अध्यापक कृष्णपाल सिंह के प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए, जिसके बाद उन्हें बर्खास्त कर दिया गया।

जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) हरेंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि वकील अख्तर हसनैन की शिकायत पर मामले की जांच की गई थी। जांच में प्रमाण पत्र जाली पाए जाने पर दोनों शिक्षकों के खिलाफ यह कार्रवाई की गई।

गौरतलब है कि पिछले साल भी गदरपुर विकासखंड के हेमराज सिंह, बलवीर सिंह और जसपुर के हरगोविंद सिंह को फर्जी प्रमाण पत्रों के आधार पर नौकरी करने के मामले में बर्खास्त किया गया था। इस साल भी सितारगंज के रामशब्द को जाली प्रमाण पत्र के कारण नौकरी से हटाया गया था। अब इस सूची में दो और शिक्षकों के नाम जुड़ गए हैं।

Please share the Post to: