Top Banner Top Banner
देहरादून में स्वच्छता रैंकिंग सुधारने को लेकर कार्यशाला आयोजित

देहरादून में स्वच्छता रैंकिंग सुधारने को लेकर कार्यशाला आयोजित

देहरादून। नगर निगम देहरादून में स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 के तहत आज 22 फरवरी 2025 को एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में नगर आयुक्त श्रीमती नमामि बंसल, सहायक नगर आयुक्त श्री राजबीर सिंह चौहान, मुख्य सफाई निरीक्षक, नगर निगम के चयनित ब्रांड एंबेसडर्स, वेस्ट वॉरियर्स सोसाइटी के प्रतिनिधि श्री मनीष शर्मा, सोशल डेवलपमेंट फॉर कम्युनिटीज से श्री अनूप नौटियाल एवं बल्क वेस्ट जेनरेटर्स समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

कार्यशाला की शुरुआत में एमआईएस एक्सपर्ट श्री रजत भंडारी ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 की नई टूलकिट के घटकों पर विस्तृत प्रस्तुतिकरण दिया। इसके बाद एसडीसी फाउंडेशन के अनूप नौटियाल ने प्लास्टिक बैंक प्रोजेक्ट पर चर्चा की।

नगर आयुक्त महोदया ने सभी प्रतिभागियों से देहरादून की स्वच्छता रैंकिंग सुधारने हेतु डोर-टू-डोर कचरा पृथक्करण (सेग्रीगेशन) और प्लास्टिक बैंक की पहल को सफल बनाने का आह्वान किया। उन्होंने नगर निगम के अधीन स्कूल, कॉलेज, होटल, आरडब्ल्यूए सोसायटी और बल्क वेस्ट जेनरेटर संस्थानों से भी इस अभियान में सहयोग देने की अपील की।

सहायक नगर आयुक्त ने कार्यशाला के समापन पर सभी का आभार व्यक्त किया और नागरिकों से सिटिजन फीडबैक देने के लिए प्रेरित किया, जिससे नगर निगम देहरादून स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 में अपनी रैंकिंग में सुधार कर सके।

Please follow and like us:
Pin Share
Please share the Post to:
RSS
Follow by Email