Top Banner
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग का अपडेट, वन दरोगा के 124 पदों पर भी होगी भर्ती

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग का अपडेट, वन दरोगा के 124 पदों पर भी होगी भर्ती

देहरादून: उत्तराखंड में वन दरोगा (Forest Inspector) के 124 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने हाल ही में जारी भर्ती विज्ञापन में इन पदों को शामिल किया है।

आयोग के सचिव एसएस रावत ने जानकारी दी कि 31 जनवरी को सहायक कृषि अधिकारी समेत विभिन्न पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया था, जिसमें वन दरोगा के पदों की संख्या शून्य थी। अब पदों की संख्या निर्धारित होने के बाद कुल रिक्तियां 241 से बढ़कर 365 हो गई हैं।

आवेदन प्रक्रिया
भर्ती के लिए 6 फरवरी से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं, जो 28 फरवरी 2025 तक जारी रहेंगे। इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

Please share the Post to: