38वें राष्ट्रीय खेलों में मॉर्डन पेंटाथलॉन की शानदार शुरुआत, उत्तराखंड ने जीते 3 गोल्ड और 2 ब्रॉन्ज
गोवा। 38वें राष्ट्रीय खेलों के तहत शनिवार को मॉर्डन पेंटाथलॉन प्रतियोगिता की शुरुआत हुई। पहले दिन लेजर रन का आयोजन किया गया, जिसमें उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 स्वर्ण (गोल्ड) और 2 कांस्य (ब्रॉन्ज) पदक अपने नाम किए।
सुबह 10 बजे से शुरू हुई प्रतियोगिता में महिला और पुरुष वर्ग की दो-दो हीट आयोजित की गईं। पुरुष वर्ग में उत्तराखंड को 1 गोल्ड और 1 ब्रॉन्ज, जबकि महिला वर्ग में 1 गोल्ड और 1 ब्रॉन्ज पदक मिले। इसके अलावा, शाम को मिश्रित रिले लेजर रन में भी उत्तराखंड की टीम ने दमदार प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया।
लेजर रन में दिखा खिलाड़ियों का दम
लेजर रन प्रतियोगिता इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के तरणताल के पास आयोजित की गई। इसमें खिलाड़ियों को लेजर गन से चार राउंड शूटिंग करनी थी और 3 किमी दौड़ के लिए 600 मीटर के ट्रैक पर 5 राउंड पूरे करने थे। उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने सटीक निशानेबाजी और तेज रफ्तार से शानदार प्रदर्शन किया।
आज होगी ट्राइथल प्रतियोगिता
मॉर्डन पेंटाथलॉन में कुल पांच स्पर्धाएं शामिल हैं—लेजर रन, ट्राइथल, बाइथल, फेंसिंग और स्विमिंग। पहले दिन लेजर रन का आयोजन किया गया, जबकि रविवार को ट्राइथल प्रतियोगिता होगी। उत्तराखंड के खिलाड़ियों से एक बार फिर शानदार प्रदर्शन की उम्मीद है।