गंगा स्वच्छता पखवाड़ा, देवप्रयाग में महिला स्वास्थ्य एवं स्वच्छता पर कार्यशाला आयोजित

गंगा स्वच्छता पखवाड़ा, देवप्रयाग में महिला स्वास्थ्य एवं स्वच्छता पर कार्यशाला आयोजित

देवप्रयाग। ओंकारानंद सरस्वती राजकीय महाविद्यालय, देवप्रयाग टिहरी गढ़वाल में नमामि गंगे इकाई के तत्वाधान में ‘गंगा स्वच्छता’ पखवाड़ा (16 मार्च से 31 मार्च 2025) के अंतर्गत महिला स्वास्थ्य एवं स्वच्छता विषय पर कार्यशाला आयोजित की गई।

कार्यशाला का आयोजन 27 मार्च 2025 को संयोजक डॉ. संजीव कुमार की अध्यक्षता में ग्राम महड़, देवप्रयाग में किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. सोनिया द्वारा किया गया।

महिला स्वास्थ्य पर विशेषज्ञों ने दी जानकारी

राजकीय चिकित्सालय देवप्रयाग से डॉ. मेघा और डॉ. दिव्या ने मासिक धर्म संबंधी स्वास्थ्य समस्याओं और उनके समाधान के बारे में ग्रामीण महिलाओं को जागरूक किया। उन्होंने बताया कि किन परिस्थितियों में डॉक्टर से परामर्श लेना आवश्यक होता है।

युवावस्था और मानसिक स्वास्थ्य पर चर्चा

  • डॉ. सोनिया (राजनीति विज्ञान विभाग) ने युवावस्था में होने वाली समस्याओं पर प्रकाश डाला।
  • डॉ. अमित कुमार (शिक्षाशास्त्र विभाग) ने मानसिक स्वास्थ्य की महत्ता पर जोर देते हुए बताया कि महिलाएं व्यस्त दिनचर्या में स्वयं की देखभाल कैसे करें और मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए क्या उपाय अपनाएं।

ग्रामवासियों की सहभागिता

इस कार्यशाला में ग्राम सभा महड़ के प्रधान होशियार सिंह, भूपेंद्र सिंह, सरोजनी देवी, कैलाशी देवी, प्राची, शिवानी, काजल सहित कई ग्रामीण महिलाएं उपस्थित रहीं।

हस्ताक्षर अभियान भी हुआ आयोजित

इससे पहले, 26 मार्च 2025 को देवप्रयाग नगर पालिका क्षेत्र में गंगा स्वच्छता हेतु हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया था।

कार्यशाला के अंत में सभी महिलाओं को स्वास्थ्य व स्वच्छता को लेकर जागरूक रहने और इसे अपने दैनिक जीवन में अपनाने की अपील की गई।

Please share the Post to: